एक काम नहीं करती लेकिन कमियां निकालती है...हिना खान की सास ने भरे शो में की बेइज्जती! खुला रह गया अक्षरा का मुंह

Friday, Aug 29, 2025-12:14 PM (IST)

मुंबई: 'पति पत्नी और पंगा' शुरू से ही सबका दिल जीत रहा है। हाल ही में शो के एपिसोड का एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें हिना खान की सास नजर आ रही हैं। इस दौरान  जिस बात ने सबका ध्यान खींचा वह यह था कि कैसे उन्होंने अपने परिवार की पोल खोली।

PunjabKesari

 

 

उन्होंने बताया कि हिना खान खाना बनाते समय बहुत नखरे करती हैं। इसकी शुरुआत रॉकी की मां से हिना के बारे में पूछने से हुई। उन्होंने जवाब दिया- 'वह खाने की टेबल पर बैठती है और उसे खाने में डाले जाने वाले मसालों के बारे में कुछ नहीं पता।'

PunjabKesari

 

हिना खान की सास ने आगे कहा, 'खाना घर पर मैं बनाती हूं, वो किचन में जाती तक नहीं, करती कुछ नहीं लेकिन कमियां निकालती है, वह कहने लगती है कि कुछ कमी है।' अविका फिर कहती हैं- 'सास हो आप सास' जिस पर वह कहती है- 'हां लेकिन घर पर इससे कौन पंगा ले।'

PunjabKesari

सास की बात सुन हिना का रिएक्शन देखने लायक था। सब लोग हंसने लगे। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस क्लिप पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और बताया कि वे इस शो को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

'पति पत्नी और पंगा' में हिना खान और रॉकी जयसवाल, रुबीना दिलाइक के अलावा अभिनव शुक्ला, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी और स्वरा भास्कर और फहाद अहमद शामिल हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News