आग से झुलसे बेटे की स्थिति पर पवन कल्याण ने दिया अपडेट, मदद का आश्वाशन देने के लिए PM मोदी का जताया आभार
Wednesday, Apr 09, 2025-10:56 AM (IST)

मुंबई. साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर बीते दिन सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने से घायल हो गए थे। उनके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई थीं। इस घटना के बाद उन्हें सिंगापुर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं अब हाल ही में पवन कल्याण ने बेटे की स्थिति पर अपडेट दिया है और साथ ही पीएम मोदी का आभार भी जताया है।
पवन कल्याण ने मीडिया के सामने बेटे की स्थिति पर अपडेट दिया और बताया कि मार्क की ब्रोंकोस्कोपी की जा रही है और उसे सामान्य एनेस्थीसिया देना पड़ा है। डॉक्टरों के मुताबिक, ये चोटें लंबे समय तक अपना असर छोड़ सकती हैं।
पवन कल्याण ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार हादसे के बारे में सुना, तो उन्हें लगा कि ये कोई मामूली बात होगी, लेकिन जैसे-जैसे स्थिति साफ होती गई, उन्हें इसकी गंभीरता का अहसास हुआ।
पवन कल्याण की इस मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उनका हौसला बढ़ाया। ऐसे में पवन ने पीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी जी ने न सिर्फ उनकी चिंता को समझा, बल्कि सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग के जरिए हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। पवन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने खुद फोन कर मुझे सांत्वना दी और कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, हम हर कदम पर आपके साथ हैं।’
आगे पवन कल्याण ने सिंगापुर सरकार और वहां के अस्पताल प्रशासन की भी सराहना की, जिन्होंने तेजी से सभी बच्चों को मेडिकल सहायता पहुंचाई। उन्होंने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर लगातार मार्क की निगरानी कर रहे हैं और जरूरी इलाज दिया जा रहा है।
कैसे घटी यह घटना?
दरअसल, पवन कल्याण के बेटे मार्क एक समर कैंप में भाग लेने सिंगापुर गए थे। इसी दौरान वहां एक अचानक आग लगने की घटना हुई, जिसने कई बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।