हादसे के बाद पवन कल्याण के बेटे को अस्पताल से मिली छुट्टी, एयरपोर्ट पर लाडले को सीने से लगाए घर ले जाते दिखे एक्टर
Sunday, Apr 13, 2025-02:02 PM (IST)

मुंबई. साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर हाल ही में आग लगने से घायल हो गए थे। सिंगापुर के एक स्कूल में हुई इस घटना में 8 साल के मार्क आग में झुलस गए और धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। बीते दिनों उनकी अस्पताल से पहली तस्वीर भी सामने आई थी। वहीं, अब कई दिनों बाद पवन के बेटे को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो अपने पिता संग सिंगापुर से अपने घर हैदराबाद लौट आए हैं।
बेटे को लेकर हैदराबाद लौटे पवन कल्याण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पवन एयरपोर्ट पर अपने लाडले बेटे को सीने से लगाए गाड़ी की ओर रवाना हो रहे है। नन्हे मार्क इस दौरान अपने पापा के गले लिपटे हुए हैं और ब्लैक जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उनका चेहरा नजर नहीं आता। पवन एयरपोर्ट से बाहर आकर बेटे को कार में बिठाते हैं और घर जाने के लिए रवाना हो जाते हैं।
यह वीडियो देखने के बाद पवन कल्याण के फैंस ने राहत की सांस ली है और उनके बेटे मार्क की सलामती के लिए भगवान का शुक्रियादा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि यह हादसा मंगलवार 10 अप्रैल को हुआ था, जब सिंगापुर के रिवर वैली रोड पर स्थित एक दुकान में आग लग गई, जिसका असर पास के स्कूल तक भी पहुंचा। स्कूल में हुए हादसे की खबर मिलते ही पवन कल्याण अपने भाई चिरंजीवी और भाभी सुरेखा के साथ मंगलवार रात को सिंगापुर रवाना हुए। वहां पहुंचते ही वे सीधे अस्पताल गए और मार्क से मुलाकात की। पवन कल्याण ने एक प्रेस नोट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का धन्यवाद किया है।