हाॅस्पिटल में एडमिट पवन कल्याण के बेटे: स्कूल में आग लगने से हाथ-पैर में आई चोट, जल्द सिंगापुर रवाना होंगे आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम

Tuesday, Apr 08, 2025-11:53 AM (IST)

मुंबई: साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि  मार्क शंकर, सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना में घायल हो गए हैं हादसे में उनके हाथ और पैर में चोटें आई हैं। इस घटना के बाद उन्हें सिंगापुर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पवन कल्याण इस समय आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर हैंय़ उन्होंने अपने निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद सिंगापुर जाने का निर्णय लिया है।

PunjabKesari

 

 जन सेना पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा-'पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर स्कूल में लगी आग में फंस गए। इस घटना में उनके हाथ-पैर में चोट आई है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें धुएं के कारण भी सांस लेने में दिक्कत हुई। मान्यम में दौरे के बाद पवन कल्याण सिंगापुर जाएंगे।'

 

PunjabKesari

पोस्ट में आगे लिखा- 'अधिकारियों और नेताओं ने उन्हें दौरा रोककर सिंगापुर जाने का सुझाव दिया लेकिन पवन कल्याण ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कल उस गांव के आदिवासियों से वादा किया था कि वो अराकू के पास कुरीडी गांव जाएंगे। इसलिए वो उस गांव में जाकर बात करेंगे और वहां की समस्याओं का पता लगाएंगे। इसी तरह उन्होंने कहा कि चूंकि विकास कार्यक्रमों के शुरू होने की व्यवस्था हो चुकी है इसलिए वे उन्हें पूरा करके ही सिंगापुर जाएंगे। मान्यम में अपना दौरा पूरा करने के बाद पवन कल्याण विशाखापट्टनम पहुंचेंगे। इसके बाद वहां से सिंगापुर रवाना होंगे।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News