आदिपुरुष की ''सरमा'' को ट्रोल कर रहें लोग, तृप्ति तोरडमल का ग्लैमरस अवतार बना वजह

Friday, Jun 23, 2023-10:31 AM (IST)

मुंबई। ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ खूब विवादों में हैं। कभी VFX तो कभी फिल्म के डायलॉग को लेकर ‘आदिपुरुष’ को लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अब फिल्म में ‘विभीषण’ की पत्नी 'सरमा' का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस तृप्ति तोरडमल को लोग फिल्म में उनके ग्लैमरस अवतार की वजह से ट्रोल कर रहें हैं।

एक्ट्रेस को फिल्म के सीन में कपड़े बदलते हुए दिखाया गया है। लोगों को तृप्ति सुंदर तो लग रहीं हैं मगर विभीषण की पत्नी का ये ग्लैमरस लुक लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा, जिसके कारण लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहें हैं।

 

आपको बता दें कि तृप्ति तोरडमल का नाम मराठी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में आता हैं। 


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News