कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करवाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका, लगा देश तोड़ने का आरोप
Friday, Dec 04, 2020-02:58 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. नए कृषि बिलों के मुद्दे पर अपनी बयानबाजी को लेकर कंगना रनौत खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। किसान अंदोलन में शामिल हुई बुजुर्ग दादी पर कमेंट करने के बाद से कंगना लोगों के निशाने पर बनी हुई हैं। बीते दिन दिलजीत और कंगना के बीच काफी बहस देखने को मिली और दोनों एक दूसरे को अनाप-शनाप कहते नजर आए। अब बॉम्बे हाइकोर्ट में कंगना रनौत के खिलाफ एक आपराधिक याचिका डाली गई है और एक्ट्रेस का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की मांग की गई है।
यह याचिका मुंबई के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने डाली है। उन्होंने याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया है कि कंगना अपने आपत्तिजनक ट्वीट्स से लगातार नफ़रत, वैमनस्य फैलाकर इस देश को बांट रही हैं। देश के तानेबाने के साथ खिलवाड़ करती हैं। साथ ही कंगना ने सुप्रीम कोर्ट को 'पप्पू सेना' बताकर अपमान किया है।
कंगना भी चुप बैठने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिका, 'हाहाहा, मैं लगातार अखंड भारत की बात कर रही हूं और टुकड़े गैंग से लड़ रही हूं। फिर भी रोज मुझे देश तोड़ने वाला बताया जा रहा है। वाह, क्या बात है। वैसे ट्विटर मेरे लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं है। मेरी एक चुटकी बजाते ही सैकड़ों कैमरा मेरे सिंगल स्टेटमेंट के लिए आ जाएंगे।'BREAKING: Plea filed against Kangana Ranaut in Bombay HC for getting her twitter account @KanganaTeam suspended for "spreading continuous hatred, disharmony in the country and attempting to divide the country with her extremist tweets."@TwitterIndia @OfficeofUT #BombayHC pic.twitter.com/Z01JTcNtrL
— Bar & Bench (@barandbench) December 3, 2020
कंगना ने आगे लिखा, 'टुकड़े गैंग अच्छे से समझ लो, मेरी आवाज दबाने के लिए तुम्हे मुझे मारना होगा। और तब भी मैं हर भारतीयों की अंतरआत्मा से बोलूंगी, यही मेरा सपना है। आप जो कुछ भी करते हैं, उससे मुझे मेरा सपना और जीवन का लक्ष्य याद आता है। यही कारण है कि मैं अपने दुश्मनों की इज्जत करती हूं।'Ha ha ha I am continuously taking about Akhand Bharat, inevitably fighting tukde gang everyday and I am accused of dividing the nation 😂
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
Wah!!! Kya baat hai, anyway twitter is not the only platform for me in one chutki thousands camera will appear for my single statement 🙂 https://t.co/0BgAEd7iKO
So tukde gang remember you will have to kill me to suppress my voice, and then I will speak through every Indian and that’s precisely my dream, whatever you do inevitably you will make me realise my dream and purpose and that’s why I respect my villains ❤️
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020