शेर के साथ वायरल हुई पीएम मोदी की तस्वीर, एक्टर रणवीर सिंह बोले-जंगल का राजा

Wednesday, Mar 05, 2025-03:55 PM (IST)

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात के जामनगर में स्थित अनंत अंबानी के वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर ‘वनतारा’ का उद्घाटन करने पहुंचे। इस मौके पर पीएम मोदी ने सेंटर में रखे गए विभिन्न जानवरों के साथ समय बिताया और उन्हें देखा। एक तस्वीर में, पीएम मोदी और शेर को शीशे के दोनों तरफ देखा गया, जहां दोनों एक-दूसरे को घूरते हुए नजर आए। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक्टर रणवीर सिंह भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

 PunjabKesari


रणवीर सिंह ने पीएम मोदी और शेर की वायरल तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “जंगल का राजा। ये तस्वीर बहुत प्यारी है। एक शानदार अवसर पर ली गई आइकॉनिक तस्वीर।” रणवीर ने इस पोस्ट में पीएम मोदी को टैग किया और अनंत अंबानी के लिए भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “आपकी अच्छाई और नेकी और बढ़े और 10 गुना होकर आपको वापस मिले। मेरे प्यारे भाई, आपके लिए बहुत सारा प्यार और दुआएं।”

View this post on Instagram

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

 
वनतारा का उद्घाटन करने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंटर की कुछ यादगार तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इन तस्वीरों में वह विभिन्न जानवरों के साथ समय बिताते हुए नजर आए, और उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

वहीं, रणवीर सिंह के काम की बात करें तो उन्हें हाल ही में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था। इसके बाद वह रोहित शेट्टी की मल्टी-स्टारर फिल्म सिंघम अगेन में दिखे, हालांकि उनका रोल छोटा था। आने वाले समय में रणवीर सिंह के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें बैजू बावरा, डॉन 3 और धुरंधर जैसी फिल्में शामिल हैं। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News