आशुतोष गोवारिकर ने पत्नी सुनीता संग पीएम मोदी को बेटे कोणार्क की शादी के लिए दिया न्योता, सामने आई तस्वीर

Friday, Feb 28, 2025-04:46 PM (IST)

मुंबई. प्रसिद्ध फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर के बेटे  कोणार्क गोवारिकर जल्द ही घोड़ी चढ़ने जा रहे हैं। कोणार्क 2 मार्च को कनकिया बिल्डर्स के प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कारोबारी रकेश बाबूभाई कनकिया की बेटी नियति कनकिया से शादी रचाएंगे। वहीं, इससे पहले आशुतोष ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बेटे कोणार्क गोवारिकर की शादी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

PunjabKesari


आशुतोष गोवारिकर ने अपनी पत्नी सुनीता संग पीएमओ ऑफिस जा कर पीएम मोदी को बेटे की शादी के लिए आमंत्रित किया। वहीं, प्रधानमंत्री ने भी बड़ी खुशीदिली के साथ उनका यह न्योता स्वीकार किया। इस दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।


बता दें, कोणार्क गोवारिकर 2 मार्च को कनकिया बिल्डर्स के प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कारोबारी रकेश बाबूभाई कनकिया की बेटी नियति कनकिया से शादी करने के लिए तैयार हैं। यह शादी मुंबई में काफी धूमधाम से होगी, जिसमे जिसमें फिल्म और कॉर्पोरेट दोनों दुनिया के करीबी दोस्त और परिवार इस कपल को आशीर्वाद देने के लिए एक साथ आएंगे।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News