IIFA Awards की सिल्वर जुबली पर PM मोदी ने लिखा खास संदेश, 25 साल पूरे होने पर जाहिर की अपनी खुशी

Sunday, Mar 16, 2025-11:48 AM (IST)

मुंबई. राजस्थान के जयपुर में पिछले हफ्ते अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) अवार्ड्स संपन्न हुआ, जिसमें कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की। IIFA का इस बार यह 25वां संस्करण विशेष रूप से महत्वपूर्ण था, क्योंकि यह इस प्रतिष्ठित अवार्ड शो की सिल्वर जुबली थी। इस आयोजन के दौरान न केवल सिनेमा की दुनिया के कड़ी मेहनत करने वाले कलाकारों और तकनीशियनों को सम्मानित किया गया, बल्कि यह भारतीय फिल्म उद्योग की उपलब्धियों का भी जश्न मनाया गया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईफा अवार्ड्स के इस खास मौके पर एक विशेष संदेश जारी किया। 

 

पीएम मोदी ने आईफा अवार्ड्स के इस खास मौके पर एक विशेष संदेश जारी किया, जिसे आईफा के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया। पीएम मोदी ने लिखा, “मुझे अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) पुरस्कारों के 25वें संस्करण के बारे में जानकर खुशी हुई। ढाई दशकों का यह सफर उन सभी लोगों की मेहनत को दर्शाता है जिन्होंने IIFA को वास्तव में यादगार बनाया है। निर्माता, निर्देशक, कलाकार, संगीतकार, तकनीशियन और सिनेमा से जुड़े हर व्यक्ति ने इस अवार्ड शो को बेहतरीन बनाया है।”

View this post on Instagram

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

उन्होंने आगे कहा, “IIFA जैसे मंच यह सुनिश्चित करते हैं कि इस तरह की सिनेमाई प्रतिभा का जश्न मनाया जाए और उन्हें बढ़ावा दिया जाए। आईफा का यह 25वां संस्करण न केवल एक बड़ी सफलता है, बल्कि यह आने वाले 25 वर्षों में विकास और उपलब्धि की दिशा में प्रेरणा भी देगा।”

 
इस साल के आईफा अवार्ड्स समारोह में 8 और 9 मार्च को जयपुर में दो बड़े आयोजन किए गए थे। एक समारोह डिजिटल फिल्म अवार्ड्स के लिए था, जबकि दूसरा थिएट्रिकल फिल्म रिलीज के लिए आयोजित किया गया था। इस साल ‘लापता लेडीज़’ ने 10 अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार जीते, जिससे यह शो और भी खास बन गया।

  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News