Adorable: बेटी को बाहों में लिए ''कुमकुम भाग्य'' फेम पूजा ने शेयर की तस्वीर,बोलीं- जब तुम्हें पहली बार उठाया तो मानो दुनिया ठहर सी गई
Wednesday, Apr 06, 2022-02:00 PM (IST)

मुंबई: 'कुमकुम भाग्य' फेम पूजा बनर्जी इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं। पूजा बनर्जी ने 12 मार्च को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। शादी के 5 साल बाद पूजा और उनके पति संदीप सेजवाल के घर बच्चे की किलकारी गूंजी।
ऐसे में कपल सातवें आसमान पर है। हाल ही में उन्होंने अपनी लाडली के साथएक प्यारी तस्वीर लोगों का दिल जीत रही है। तस्वीर में पूजा अपनी बेटी सना को गोद में लिए हुए हैं और उसे प्यार कर रही हैं।
लुक की बात करें तो पूजा व्हाइट ड्रेस में स्टनिंग दिख रही हैं। वहीं उनकी नन्हीं परी पिंक कलर की ड्रेस में क्यूट लग रही हैं। सोते हुए सना वाकई बेहद मासूम और प्यारी लग रही हैं। इस तस्वीर के साथ पूजा ने अपना और अपनी बेटी के पहली बार कैमरा फेस करने का अनुभव साझा किया है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा- '10 साल पहले आज 5 अप्रैल को मैंने पहली बार कैमरे का सामना किया और एक एक्ट्रेस बन गई और उस दिन से मैं खुश, संतुष्ट और एक्ट्रेस होने के लिए ब्रह्मांड की आभारी हूं और आज आप मेरे प्यार, आपने मुझे मां बनाया और मुझे ऐसी खुशी दी, जिसे मैं कभी माप नहीं सकती। सना सहजवाल आपने पहली बार कैमरे का सामना किया और आपने मुझे सबसे खुश मां बनाया। लव यू बेबी गर्ल @sanassejwaal'
पहली बार गोद में लिया तो मानो दुनिया थम गई
एक इंग्लिश वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में पूजा ने मां बनने के अनुभव को शेयर किया। पूजा ने उस पल के बारे में बात की जब उन्होंने अपनी बेटी को पहली बार अपनी बाहों में लिया था। अभिनेत्री ने इसे एक असली अनुभव बताया। पूजा ने कहा-'मुझे नहीं पता कि, इसे शब्दों में कैसे समझाया जाए। जब मैंने अपनी बेटी को देखा और पहली बार उसे पकड़ा तो मुझे महसूस हुआ कि, वह रियल है। ऐसा लगता है कि, जब वह मेरी बाहों में थी तो दुनिया थम गई थी। कुल मिलाकर सब ठीक था क्योंकि डॉक्टर बहुत अच्छे थे।'