''अभी डर लगता है..सैम बॉम्बे से तलाक के बाद दूसरी शादी को लेकर बोलीं पूनम पांडे

Sunday, Mar 02, 2025-08:20 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस पूनम पांडे अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों वह एक फैन द्वारा किसिंग के मामले को लेकर खूब चर्चा में रही थीं। वहीं, अब हाल ही में पूनम पांडे ने अपनी दूसरी शादी को लेकर बात की है और बताया कि दोबारा शादी करने को लेकर उनके क्या विचार हैं।

 

मीडिया से बात करते हुए पूनम पांडे ने कहा,"मैं दो साल से सिंगल हूं और अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि मैं इस मामले में बदकिस्मत हूं, लेकिन मैं बहुत खुश हूं। मेरे पास एक सुंदर परिवार और एक सुंदर करियर है। मैं इससे खुश हूं। मैं ओपन हूं, लेकिन अभी भी डर लगता है। मुझे ट्रस्ट इशूज हैं।"

PunjabKesari

 

बता दें, पूनम पांडे साल 2020 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी रचाई थी। हालांकि, उनकी ये शादी बहुत ही कम समय के लिए चली। गोवा में अपने हनीमून के दौरान एक्ट्रेस ने पति सैम पर छेड़छाड़, धमकी और हमले के आरोप लगाए थे और  उसे गिरफ्तार करवा दिया था।  एक बार एक्ट्रेस ने  सैम द्वारा की जा रही घरेलू हिंसा के बारे में  एक बातचीत में कहा था, "अगर मैं अपने कुत्ते से प्यार करती हूं और उसके साथ सोती हूं, तो वह कहेगा कि मैं अपने कुत्तों को उससे ज्यादा प्यार करती हूं। यह किस तरह का बयान है? मुझे अपने कुत्तों से प्यार करने के लिए क्यों पीटा जाना चाहिए? क्या यह ब्रेन हैमरेज होने का कारण है? क्योंकि मेरे पास एक है।" 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News