Bollywood Top News: शादी के 37 साल बाद गोविंदा-सुनीता ले रहे हैं तलाक ! प्री-वेडिंग फंक्शन में छा गईं प्राजक्ता कोली

Tuesday, Feb 25, 2025-04:10 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आईं हैं लेकिन जिसने सबको हैरान कर दिया वह थी गोविंदा का तलाक। खबरें हैं कि गोविंदा और सुनीता अहूजा की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स हैं कि गोविंदा का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है और उनका तलाक फाइनल स्टेज पर है। इसके अलावा कैटरीना कैफ ने सासू मां संग त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इन सबके अलावा प्राजक्ता कोली के प्री-वेडिंग तस्वीरों ने खूब चर्चा बटोरी। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...

Oh No: शादी के 37 साल बाद गोविंदा और सुनीता ले रहे हैं तलाक ! मराठी एक्ट्रेस संग अफेयर है वजह.. 

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा किसी न किसी कारण से चर्चा में रहते हैं। अब खबरें हैं कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स हैं कि गोविंदा का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है और उनका तलाक फाइनल स्टेज पर है। खबरें हैं कि गोविंदा का 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। ऐसा दावा Reddit की एक पोस्ट में किया जा रहा है। 

 

बदहवास-सी हालत, नहीं थम रहे आंसू... जवान बेटे की मौत के बाद पहली बार लाइव आई चटोरी रजनी, बोलीं-वो कभी धरती पर ना आए..

एक मां के लिए सबसे ज्यादा दुखदायक क्या ही हो सकता है कि जिसने अपना इकलौता जवान बेटा खो दिया।  ऐसे ही दुख से मशहूर फ़ूड कंटेंट क्रिएटर चटोरी रजनी जैन गुजर रही हैं। एक मां के लिए उसके जीते जी  जवान बेटे का इस तरह अलविदा कह देने के दुख से बड़ा दर्द और कुछ नहीं होता। चाहे चटोरी रजनी किसी के सामने कितनी भी हिम्मत क्यों ना दिखाए लेकिन अंदर से तो वह उस घटना के बाद तिल-तिल मर रही होगी। हाल ही में इकलौते बेटे के निधन के बाद चटोरी रजनी लाइव हैं जो इस बात की गवाही दे रही है कि वह चाहे कितनी भी हिम्मत क्यों ना दिखा रही हों लेकिन अंदर से वह पूरी तरह से टूट गई हैं। इस लाइव वीडियो में उन्होंने उस दिन के बारे में बताया। साथ ही प्रार्थना की कि उनके बेटे को मोक्ष मिले और कष्ट झेलने के लिए दोबारा धरती पर वापस न आए। 

 

 

उदित नारायण की पहली पत्‍नी रंजना झा ने लगाए आरोप-'मकान बेच दिया,अकेली कहां जाऊं'

बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना झा ने उनके खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। रंजना झा ने सुपौल कुटुंब न्यायालय में वैवाहिक अधिकारों के रीस्टोरेशन के लिए केस किया। रंजना का आरोप है कि उदित ने उन्हें उस घर से बेघर कर दिया जहां वो बरसों से रह रही थीं। उन्होंने सिंगर की दूसरी शादी को लेकर भी सवाल खड़ा किया है।

 

महाकुंभ में सास का सहारा बनीं कैटरीना कैफ,विजया एकादशी पर त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी 

 कैटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में विक्की कौशल संग ड्रीम वेडिंग की। शादी के बाद से ही दोनों बेहद खुशी से अपना जीवन बिता रहे हैं। इस रिश्ते की खास बात ये है कि पंजाबी परिवार ने ईसाई बहू का बाहें फैलाकर स्वागत किया। वहीं कैटरीना ने भी पति विक्की के ठेठ पंजाबी परिवार के साथ खूबसूरती से घुलमिल गईं और अक्सर उनके साथ उत्सव का आनंद लेती देखी जाती हैं। होली से लेकर करवाचौथ कैटरीना ने हर त्योहार को दिल से मनाया। यहां तक कि कैटरीना को अक्सर सासू मां वीणा कौशल के साथ मंदिर में भी नतमस्तक होते देखा गया है। हाल ही में कैटरीना सासू मां संग महाकुंभ पहुंची। जी हां, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के समापन में बस दो दिन ही बचे हैं। ऐसे में कैटरीना अपनी सास का सहारा बनीं और उनके साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी।विजया एकादशी के मौके पर सास-बहू की जोड़ी ने मंत्रोच्चाण के बीच आस्था की डुबकी लगाई। उसके पहले पूजा-अर्चना की। 

हाथों में फूलों के कलीरे और नेकलेसी... येलो नहीं हल्दी सेरेमनी में व्हाइट गरारा सूट पहन आसमां से उतरी परी सी लगी प्राजक्ता कोहली

एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली शादी करने जा रही हैं। प्राजक्ता कोली आज यानि 25 फरवरी को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और वकील वृषांक खनाल के साथ सात फेरे लेंगी। दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद इस बात में कोई दोराहे नहीं हैं कि प्राजक्ता कोली सबसे खुश दुल्हन हैं।24 फरवरी को प्राजक्ता की हल्दी सेरेमनी हुईं। हल्दी सेरेमनी में येलो थीम को छोड़ कपल ने व्हाइट कलर चुना। प्राजक्ता कोली ने इस खास मौके के लिए एक एलिगेंट ऑफ-व्हाइट गरारा सूट पहना। Bride to Be  स्पेगेटी-स्ट्रैप्ड शॉर्ट कुर्ती और फ्लेयर्ड पैंट्स में पटाखा कुड़ी लगीं।

नीतू कपूर को नातिन ने मारा धक्का! रिद्धिमा कपूर ने वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी

21 फरवरी को रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन की अलेखा आडवाणी संग शादी हुईं। इस वेडिंग में पूरा कपूर खानदान पहुंचा था। रिद्धिमा कपूर भी बेटी समारा शाहनी और मां नीतू कपूर संग शादी में पहुंची थी। इस दौरान तीनों ने पैपराजी को पोज भी दिए और तभी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसे लेकर दावा किया गया कि समारा ने नानी नीतू को धक्का दिया था। इसे लेकर अब रिद्धिमा कपूर ने सफाई दी है।रिद्धिमा कपूर ने एक वेबपोर्टल से बातचीत में बेटी समारा साहनी के वायरल वीडियो के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उस वाकये को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और  ऐसा कुछ नहीं था कि उनकी बेटी नीतू कपूर के फ्रेम में आने से नाराज थी न ही उसने उन्हें धक्का दिया। उन्होंने बताया कि समारा बस पोज देने की कोशिश कर रही थी और इवेंट में फोटोग्राफर्स के होने से बहुत एक्साइटेड थी।

Preity Zinta ने 18 करोड़ रुपये के लोन माफ करने के आरोपों पर दिया बयान, बोली- 10 साल से भी पहले...


बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने उन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा गया था कि उनके नाम पर New India Cooperative Bank Ltd ने 18 करोड़ रुपये का लोन माफ कर दिया था।

 

Urvashi Rautela ने जन्मदिन पर पहनी हीरों से जड़ी ड्रेस, ओरी के साथ 'दबीडी दबीडी' पर डांस करती दिखी एक्ट्रेस 


एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी उनकी एक ड्रेस ने सभी का ध्यान खींचा है। उर्वशी ने हाल ही में अपने 31वें जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सोशल मीडिया सेलिब्रिटी ओरी (ओरहान अवत्रामणि) के साथ डांस करती नजर आईं। इस वीडियो में उर्वशी ने बताया कि उनकी ड्रेस असली हीरों से जड़ी हुई थी।

 

Preity Zinta ने कांग्रेस की अफवाहों को बताया बकवास, बोली- शर्म आनी चाहिए


बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कांग्रेस पार्टी पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है। मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने 10 साल पहले लिए गए लोन का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर भड़कते हुए आरोप लगाया कि वह फेक न्यूज को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने पार्टी से कहा कि उन्हें इस तरह की हरकत के लिए शर्म आनी चाहिए।

 

Govinda-Sunita के तलाक की खबरों पर भांजे कृष्णा और भांजी आरती का रिएक्शन, बोले-'ऐसा हो ही नहीं सकता'
गोविंदा और सुनीता आहूजा, जो बी-टाउन के सबसे पावरफुल कपल्स में से एक माने जाते थे, इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर यह खबरें वायरल हो रही हैं कि शादी के 37 साल बाद गोविंदा और सुनीता तलाक लेने जा रहे हैं, हालांकि इस बारे में अभी तक दोनों ने कोई आधिकारिक पुष्टि या खंडन नहीं किया है। इन अफवाहों के बीच गोविंदा की भतीजी आरती सिंह और उनके भाई कृष्णा अभिषेक ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News