ससुराल छोड़ मां के साथ रह रही हैं ऐश्वर्या... सास से परेशानी की वजह से ले रही तलाक! प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया पूरा सच

Wednesday, Sep 17, 2025-01:40 PM (IST)

मुंबई: कुछ महीने पहले तक ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खूब खबरें आईं। यहां तक दावा किया गया कि ऐश्वर्या ने अपना ससुराल यानी बच्चन परिवार का घर छोड़ दिया है और मां के साथ रहने लगी हैं।ऐश्वर्या और अभिषेक ने तलाक की खबरों पर चुप्पी साधे रखी और कुछ नहीं बोले लेकिन अब  ऐड फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ ने इसकी वजह बताई है।

PunjabKesari

 

ऐश्वर्या राय को प्रह्लाद कक्कड़ उनके मॉडलिंग के दिनों से जानते हैं और हमेशा उनके लिए प्रोटेक्टिव रहे हैं। वह उसी बिल्डिंग में रहते हैं, जिसमें ऐश्वर्या। प्रह्लाद कक्कड़ ने कहा- 'मैं उसकी बिल्डिंग में रहता हूं और मुझे पता है कि वह बिल्डिंग में कितना समय बिताती है। वह अपनी मां के घर आती है क्योंकि उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं है। ऐश्वर्या बेटी आराध्या को स्कूल छोड़ती और फिर उसे लेने जाती। बीच-बीच में उसे समय मिलता तो वह अपनी मां से मिलने जाती, उनके साथ समय बिताती। फिर वह अपनी बेटी को लेकर घर चली जाती। मुझे पता है कि वह अपनी मां के कितने करीब है और उनकी कितनी परवाह करती है।'


PunjabKesari

 

जब प्रह्लाद कक्कड़ से आगे पूछा गया कि ऐसा अफवाह थी कि ऐश्वर्या तलाक लेने पर विचार कर रही थीं क्योंकि उन्हें जया बच्चन और श्वेता बच्चन से परेशानी थी तो इस पर वह बोले- 'तो क्या हुआ? वह घर की बहू है और अब भी घर चलाती है। मुझे पता था कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। क्योंकि मुझे पता था कि वह वहां क्यों है।'

PunjabKesari

 

प्रह्लाद कक्कड़ फिर बोले- 'लोग कह रहे थे कि वह अपनी शादी से बचकर अपनी मां के साथ रह रही है। वह अपनी मां के साथ नहीं रह रही थी। वह बस अपनी बेटी के स्कूल जाने के दौरान उनके पास आती थी और उनके साथ समय बिताती थी। और वह रविवार को नहीं आती थी। मुझे पता था कि उसे (ऐश्वर्या राय) को मां की कितनी चिंता थी। कभी-कभी अभिषेक भी उनके साथ उसकी मां से मिलने आते थे।'

PunjabKesari

प्रह्लाद यहीं नहीं रुके और बोले- 'अगर आपने गौर किया हो, तो न तो अभिषेक और ना ही ऐश्वर्या ने इस पर (तलाक की खबरों पर) कोई टिप्पणी की है। और वो क्यों करें? तुम भौंकते रहो। ऐश्वर्या ने हमेशा अपनी गरिमा बनाए रखी है और पत्रकार इसी वजह से उससे नफरत करते हैं।'

PunjabKesari

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की थी। उनकी शादी को 18 साल पूरे हो चुके हैं और एक बेटी आराध्या है। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या काफी समय से फिल्मों से दूर हैं।पिछली बार 2023 में आई फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' में नजर आई थीं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News