गलवान ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रही ऋचा चड्ढा को मिला प्रकाश राज समर्थन, बोले- हम आपके साथ हैं
Saturday, Nov 26, 2022-12:09 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_11image_12_09_41795740974.jpg)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों अपने एक ट्वीट के चलते सुर्खियों में हैं। अपने इस ट्वीट में उन्होंने गलवान घाटी संघर्ष को लेकर भारतीय सेना का मजाक उड़ाया है। हालांकि, बाद में उसे डिलीट कर दिया लेकिन इसके बावजूद भी अब हंगामा बढ़ता जा रहा है। एक्टर अक्षय कुमार, अनुपम खेर से लेकर रवीना टंडन तक उनके ट्वीट पर नाराजगी जता चुके हैं। इसी बीच अब बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने ऋचा चड्ढा का समर्थन किया है।
प्रकाश राज ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'हम आपके साथ हैं ऋचा चड्ढा। हम जानते हैं कि आपके कहने का मतलब क्या था'
बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार ने ऋचा के टवीट पर आपत्ति जताते हुए लिखा था,'यह देखकर दुख हुआ। हमें कोई भी चीज हमारी भारतीय सेना के प्रति अकृतज्ञ (एहसान फरामोश) नहीं बना सकता। वो है तो आज हम हैं।'