Bigg Boss 19 के घर में Shocking एविक्शन, शो से बाहर हुए प्रणित मोरे
Monday, Nov 03, 2025-01:16 PM (IST)
मुंबई. सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर हफ्ते कुछ न कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते घर से स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे के एविक्शन ने सभी को हैरान कर दिया। जहां फैंस को लगा कि प्रणित वोट आउट होकर बाहर हो गए हैं, वहीं अब सामने आई जानकारी ने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, प्रणित का एविक्शन किसी एलिमिनेशन का नतीजा नहीं बल्कि उनकी स्वास्थ्य समस्या के कारण हुआ है।
मेडिकल इमरजेंसी के चलते शो से बाहर हुए प्रणित
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में प्रणित की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उनकी हालत को देखते हुए मेकर्स ने तुरंत उन्हें घर से बाहर भेजा और अस्पताल में भर्ती कराया। सूत्रों के अनुसार, उन्हें डेंगू हो गया है और इस समय उनका इलाज चल रहा है।

शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि प्रणित का एविक्शन अस्थायी (टेम्परेरी) है। अगर वह जल्द स्वस्थ हो जाते हैं तो उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा जा सकता है, जहां से वह बाकी कंटेस्टेंट्स पर नजर रखेंगे। हालांकि, फिलहाल इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
शो में कैप्टन बनने के बाद हुआ एविक्शन
दिलचस्प बात यह है कि प्रणित मोरे को हाल ही में घर का कैप्टन चुना गया था। ठीक उसी के बाद उनका एविक्शन हुआ, जिससे बाकी कंटेस्टेंट्स और दर्शक दोनों ही शॉक में हैं। प्रणित घर में अपने ह्यूमर और विनम्र स्वभाव के कारण फैंस के पसंदीदा सदस्य बन चुके थे।
टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट
प्रणित मोरे की टीम ने उनकी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। टीम ने लिखा, “प्रणित अब ठीक हैं और बिग बॉस की टीम के संपर्क में हैं। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। सभी फैंस से मिले प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद।”
यह बयान सामने आने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली और प्रणित के जल्दी ठीक होने की कामना की।
