शादी से पहले ही ये एक्ट्रैस मना रही हैं हनीमून, यहां कर रही हैं BF के साथ एंजॉय

Tuesday, Jan 23, 2018-11:00 AM (IST)

 मुंबई: रियलिटी शो 'बिग बॉस 5' की कंटेस्टेंट रह चुकी महक चहल इन दिनों ब्वॉयफ्रैंड अश्मित पटेल के साथ श्रीलंका में हैं। सूत्रों के मुताबिक, वे वहां प्री-वेडिंग हनीमून सैलिब्रेट करने गए हैं।

PunjabKesari

शुक्रवार को एमएमएस और मर्डर क्राइम पर बेस्ड अपनी फिल्म 'निर्दोष' की रिलीज के बाद कपल श्रीलंका रवाना हुआ है और करीब एक सप्ताह तक वह वहां टाइम स्पेंड करेगा। महक को सलमान खान स्टारर सुपरहिट फिल्म 'वांटेड' में अहम भूमिका निभाते देखा जा चुका है।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महक जून में अश्मित पटेल से शादी कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि इस शादी के फंक्शंस लंदन में होंगे। दोनों परिवारों के मेंबर्स और रिश्तेदारों के अलावा महक और अश्मित के चुनिंदा फ्रैंड्स भी इस शादी में शामिल हो सकते हैं।

PunjabKesari

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News