इस एक्ट्रेस ने सलमाम खान से शादी करने से किया मना, बोलीं- वो मुझे...
Wednesday, Apr 30, 2025-05:45 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अमीषा पटेल भले ही फिल्मी दुनिया में कम दिखाई देती हैं, लेकिन वे हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। 49 साल की अमीषा एक महीने में 50 की हो जाएंगी और अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने सिंगल स्टेटस, रिश्तों की सोच और सलमान खान से शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर बेबाकी से अपनी राय रखी।
अमीषा ने कहा कि उन्होंने अपने आस-पास हर तरह के रिश्ते देखे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, 'मैंने संजू जैसे सामंजस्यपूर्ण रिश्ते देखे हैं, वहीं ऋतिक रोशन और सुजैन का रिश्ता देखा है, जिनका तलाक हो गया लेकिन दोनों मिलकर अपने बच्चों की बहुत अच्छे से परवरिश कर रहे हैं। आज भी वे अच्छे दोस्त हैं। मैं किसी के रिश्ते को जज नहीं करती।'
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो सलमान खान से शादी करना चाहेंगी, तो अमीषा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'पहले मुझे सलमान का इंटरव्यू लेना है कि आखिर वो सुधरे हैं या नहीं।' उन्होंने आगे कहा, 'सलमान मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैंने उन्हें कभी उस नजर से नहीं देखा। वह मेरे साथ बहुत शरारतें करते हैं, मुझे रुलाते हैं, इसलिए उन्होंने मेरा नाम मीना कुमारी रख दिया था। हम एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और मैं खुद को उनके साथ किसी रिश्ते में नहीं देख सकती।'
अमीषा ने सलमान को लेकर यह भी कहा, 'वह एक कूल डूड हैं, बहुत केयरिंग और सभी के लिए अच्छे इंसान हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैं उन्हें शादी करते हुए देख ही नहीं सकती।' गौरतलब है कि अमीषा पटेल और सलमान खान ने साल 2002 में फिल्म 'ये है जलवा' में एकसाथ काम किया था। फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। दोनों की जोड़ी को उस समय लोगों ने काफी पसंद किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमीषा आखिरी बार 'गदर 2' में सनी देओल के साथ नजर आई थीं, जो एक बड़ी हिट साबित हुई। वहीं सलमान खान की हालिया फिल्म 'सिकंदर' इसी साल ईद पर रिलीज हुई थी, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अमीषा का यह बयान उनके फैंस के लिए दिलचस्प है, खासकर उन लोगों के लिए जो अक्सर सोचते हैं कि सलमान खान और वे एक कपल बन सकते हैं। लेकिन अमीषा ने साफ कर दिया है कि वह इस रिश्ते को दोस्ती से आगे कभी नहीं देखतीं।