पति के निधन के 5 साल बाद लाइफ में प्यार की एंट्री: पहली बार स्पोर्ट्स स्टार BF संग दिखीं अमांडा क्लूट्स,रेड कार्पेट पर LipLock कर लूटी महफिल
Wednesday, Apr 30, 2025-03:11 PM (IST)

लंदन: टीवी पर्सनैलिटी अमांडा क्लूट्स इस समय अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पति निक कोर्डेरो के निधन के लगभग पांच साल बाद अमांडा क्लूट्स की जिंदगी में प्यार की एंट्री हुई है। 43 वर्षीय टीवी पर्सनैलिटी ने अपनी नई प्रेम कहानी को रेड कार्पेट पर ऑफिशियल बना दिया, जब वह ‘An Unforgettable Evening’ इवेंट में रिटायर्ड टेनिस खिलाड़ी जस्टिन गिमेलस्टॉब के साथ नजर आईं।
यह इवेंट बेवर्ली हिल्टन बेवर्ली हिल्स में आयोजित किया गया था और इसका मकसद ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च के लिए समर्थन जुटाना था। इवेंट में अमांडा बाॅयफ्रेंड संग स्टाइलिश अंदाज में पहुंची। लुक की बात करें तो अमांडा क्लूट्स एलिगेंट बेबी ब्लू साटन ड्रेस पेयर की।
एक स्टाइलिश हाई नेकलाइन और कैप्ड स्लीव्स इस ड्रेस की खासियत थी जो लुक को क्लासी और स्लीक बना रही थीं। उन्होंने अपने लंबे ब्लॉन्ड बालों को सॉफ्ट वेव्स और फ्रेश ब्लोआउट के साथ खुला छोड़ा था। अपने लुक को ग्लोइंग और फ्रेश मेकअप से निखारा — जिससे उनकी नेचुरल ब्यूटी और भी ज्यादा दमक रही थी।
वहीं दूसरी तरफ जस्टिन गिमेलस्टॉब, जिन्होंने 2007 में प्रोफेशनल टेनिस से रिटायरमेंट लिया था ने अपने लुक को अमांडा क्लूट्स के साथ खूबसूरती से को-ऑर्डिनेट किया।उन्होंने एक पेल ब्लू बटन-डाउन शर्ट पहना था जिसे उन्होंने नेवी सूट और म्यूटेड पर्पल टाई के साथ पेयर किया।
यह कपल एक साथ बेहद शानदार और परफेक्टली स्टाइल्ड नजर आया जिसने इवेंट में सबका ध्यान खींचा।