बेटी को चोरी-चोरी रिकॉर्ड करने पर चढ़ा दीपिका पादुकोण का पारा, वीडियो वायरल होने पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
Sunday, Aug 24, 2025-03:41 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के चर्चित कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर प्राइवेट रहना पसंद करते हैं। जब से यह कपल माता-पिता बना है, तब से उन्होंने अपनी बेटी दुआ पादुकोण को पब्लिक और मीडिया से दूर रखने की पूरी कोशिश की है। हालांकि, हाल ही में एक घटना घटी जिसने न सिर्फ दीपिका को नाराज़ कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
एयरपोर्ट पर बेटी के साथ दिखीं दीपिका, छुपकर बनाई गई वीडियो
घटना मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बताई जा रही है, जहां दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ के साथ दिखाई दीं। जब वे एक गाड़ी (बग्गी) में बैठकर एयरपोर्ट के अंदर मूव कर रही थीं, तभी एक शख्स ने छुपकर उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली। इस वीडियो में दुआ की झलक साफ तौर पर दिखाई दे रही है, जो कि दीपिका और रणवीर की अनुमति के बिना रिकॉर्ड और शेयर की गई।
दीपिका ने जैसे ही महसूस किया कि कोई उनकी बेटी को रिकॉर्ड कर रहा है, उन्होंने उस व्यक्ति की ओर बेहद नाराज़गी से देखा— जिसे सोशल मीडिया पर "डेथ स्टेयर" कहा जा रहा है। दीपिका की नजरें साफ तौर पर यह दर्शा रही थीं कि वह इस हरकत से बेहद नाराज़ हैं। हालांकि उन्होंने कुछ बोला नहीं, लेकिन उनका चेहरा ही बहुत कुछ कह गया। इसके बावजूद वह वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया और तेजी से वायरल हो गया।
इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। लोगों ने न सिर्फ उस शख्स की आलोचना की जिसने यह वीडियो बनाया, बल्कि उन लोगों को भी लताड़ा जो इसे आगे शेयर कर रहे हैं।
एक यूज़र ने गुस्से में लिखा: "अभी-अभी दुआ पादुकोण का चेहरा देखा। मुझे तुम लोगों से नफ़रत है। दीपिका ने साफ-साफ कहा था कि वो अपनी बच्ची की तस्वीरें बाहर नहीं आने देना चाहतीं, फिर भी एक तथाकथित 'फैन' ने वीडियो बना ली। क्लिप में दीपिका की नाराज़गी साफ दिख रही है, फिर भी लोगों ने उसे शेयर कर दिया।"
दूसरे ने लिखा- "आज दुआ का चेहरा देखा। उम्मीद करता हूं कि मीडिया कभी सिद्धार्थ और कियारा की बेटी की वीडियो उनकी अनुमति के बिना न बनाए। ये बहुत ही गिरी हुई हरकत है। जब तक माता-पिता खुद शेयर न करें, किसी को अधिकार नहीं बनता उनकी बच्ची की निजता भंग करने का।"
अन्य एक ने कहा:"पहले विराट और अनुष्का के साथ ऐसा हुआ, अब दीपिका और रणवीर के साथ। क्या आप लोगों में कोई नैतिकता नहीं बची? दीपिका ने साफ इशारा किया कि वह दुआ का चेहरा नहीं दिखाना चाहतीं, फिर भी आप लोग वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। कुछ तो मर्यादा रखो।"
बता दें, यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी के बच्चे की तस्वीर या वीडियो बिना अनुमति के वायरल हुई हो। इससे पहले भी विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट-रणबीर कपूर जैसे सितारे इस बात को लेकर मीडिया और फैंस से अपील कर चुके हैं कि वे उनके बच्चों की निजता का सम्मान करें।