''मैं मर रही हूं, मुझे माफ कर दो..प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने खुद दी मौत की खबर फिर दुनिया को कहा अलविदा

Tuesday, Feb 18, 2025-04:06 PM (IST)

मुंबई. क्या कोई अपनी मौत की जानकारी देकर भी मरते देखा है। अगर कोई किसी को अपनी मौत की आशंका दे दे तो यह वाकई चौकाने वाला होगा। हाल ही में पूर्व मिस एशिया ब्यूटी क्वीन एंजी मोराद को लेकर ऐसी ही खबर सामने आई है, जो अब इस दुनिया में नहीं रही। जी हां, एंजी मोराद की एक दिल दहला देने वाला मैसेज पोस्ट करने के बाद दुखद मौत हो गई, जिसके बाद उनके फैंस काफी हैरान हैं।

 

मशहूर सीरियाई एक्ट्रेस को दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान जनवरी में ICU में भर्ती कराया गया था, लेकिन वायरल इंफेक्शन के कारण उनकी मौत हो गई। फेसबुक पर एक मैसेज पोस्ट उन्होंने लिखा था- "मैं मर रही हूं, मुझे माफ कर दो।" 

PunjabKesari

 

एंजी मोराद कथित तौर पर ICU में ले जाने से पहले निमोनिया से जूझ रही थीं। कहा जा रहा है कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी हालत खराब हो गई थी, जिससे फेफड़ों में इंफेक्शन पैदा हो गया। बाद में दुखी पति समीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया: "एंजी जिंदगी और मौत के बीच एक मुश्किल स्थिति में है। कृपया उसके लिए प्रार्थना करें।" 


एंजी मोराद की मां ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी 9 फरवरी को अस्पताल में मौत हो गई। उनकी मां ने सोशल मीडिया पर  पोस्ट करते हुए कहा: "भगवान तुम पर दया करें, मेरी बेटी।"

बता दें, एंजी मोराद ने 2007 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह सीरियाई ड्रामा सीरीज जैसे बाका दाव 13 और अल-गरीब में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं। टीवी स्टार को 2017 में इंटरनेशनल पब्लिसिटी मिली जब उन्हें मिस एशिया वर्ल्ड का ताज पहनाया गया। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News