न्यू ईयर पर पार्टनर संग बीच किनारे एंजॉय करती दिखीं प्रेग्नेंट गिसेल बुंडचेन, शॉर्ट टॉप में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Thursday, Jan 02, 2025-06:48 PM (IST)

 मुंबई. गिसेल बुंडचेन एक फेमस वोग मॉडल और टॉम ब्रैडी की पूर्व पत्नी इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज से गुजर रही हैं। वह जल्द ही जिम के ओनर जोआकिम वैलेंटे बच्चे को जन्म देंगी। ऐसे में वह अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच 44 वर्षीय गिसेल न्यू ईयर पर बीच किनारे पार्टनर संग एंजॉय करती नजर आईं, जहां वह जमकर अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती दिखीं। अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गिसेल व्हाइट क्रॉप टॉप और ऑफ व्हाइट शॉर्ट्स में बेहद हॉट लग रही हैं। उन्होंने इस को खुले बालों और चेहरे पर सनग्लास लगाकर कंप्लीट किया है।

PunjabKesari

अपने पेट पर हाथ रख वह बेबी बंप को जमकर फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं, कई तस्वीरों में उनके पार्टनर भी नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

 

मॉडल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं। 

PunjabKesari

 

बता दें, गिसेल बुंडचेन के पार्टनर जोआकिम वैलेंटे एक जिम मालिक हैं, जिनके साथ वह मियामी में रहती हैं। ब्राजील के हॉरिजॉन्टिना की रहने वाली सुपरमॉडल के लिए यह तीसरा बच्चा होगा। वहीं, गिसेल की एक्स पति ब्रैडी से बेटी विवियन लेक (11) और बेटा बेंजामिन रीन (14) भी हैं।

PunjabKesari


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News