बेहद HOT दिखती है विलेन प्रेम चोपड़ा की नातिन, इस एक्टर के बेटे के साथ बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू

Wednesday, Dec 06, 2017-11:21 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने विलेन प्रेम चोपड़ा जैसा विलन आज तक बॉलीवुड को दोबारा नहीं मिला। उन्होेंने अपने किरदार से इंडस्ट्री में एक अलग ही छाप छोड़ी है।

PunjabKesari

सभी उनको काफी पसंद करते हैं। प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में इतनी इज़्ज़त कमाई है की लोग आज भी इन्हे याद करते हैं। 300 से भी ज़्यादा फिल्में कर चुके प्रेम चोपड़ा आज भले ही फिल्म ना कर सकते हो लेकिन उनकी कमी पूरी करने आ रही हैं उनकी नातिन।

PunjabKesari

प्रेम चोपड़ा जी की नातिन साँची भल्ला बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं। अपनी तीनो बेटियों का विवाह अच्छे परिवारों में कर चुके प्रेम चोपड़ा आज सुकून का जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

PunjabKesari

उनकी तीन बेटियां रतिका, पुनिता एवं प्रेरणा उनके दिल के बहुत करीब है। साँची पुनिता चोपड़ा एवं अभिनेता विकास भल्ला की बेटी हैं। माहिम एंड ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी साँची स्टाइलिश एवं बेहद हॉट हैं। इसके अलावा वह चित्रकारी और संगीत में दिलचस्पी है। विसुअल आर्ट्स एवं बिज़नेस की पढ़ाई करने के साथ ही साथ साँची अपने शौक भी पुरे करती है।

PunjabKesari

खबरों की मानें तो जल्द ही सनी देओल साँची को अपने बेटे के अॉपोजिट लांच करेंगे। वैसे सनी के बेटे करण देओल के साथ सभी सांची की जोड़ी को देकने के लिए उत्सुक हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News