न्यूयॉर्क की सड़कों पर छाईं लिंडसे लोहान, येलो और ब्लैक मिनी ड्रेस में दिखीं बेहद स्टाइलिश
Tuesday, Jul 29, 2025-06:07 PM (IST)

न्यूयॉर्क. हॉलीवुड एक्ट्रेस लिंडसे लोहान सोमवार सुबह न्यूयॉर्क सिटी में नजर आईं और उनकी मौजूदगी ने जैसे शहर में एक अलग सी रौनक ला दी। 39 वर्षीय एक्ट्रेस का यह स्टाइलिश अवतार अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, लिंडसे को Good Morning America स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वे अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं।
इस खास मौके पर लिंडसे एक पेस्टल येलो और ब्लैक बुक्ले ट्वीड मिनी ड्रेस में बेहद ही गॉर्जियस लगी।
ड्रेस के साथ उन्होंने येलो हाई हील सैंडल्स पहनी। उनका यह लुक सीधा 1995 की हिट रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘Clueless’ की मुख्य किरदार चेयर हॉरोविट्ज़ (Cher) की याद दिलाता है, जिसे एलिसिया सिल्वरस्टोन ने निभाया था।
उन्होंने अपने सुनहरे बालों को एक येलो हेयरबैंड से स्टाइल किया और चेहरे पर हल्का मेकअप कर रखा था। चेहरे पर उन्होंने डार्क राउंड सनग्लासेस लगाए, जिससे उनका लुक और भी ग्लैमरस दिखा। फैंस को एक्ट्रेस का ये लुक काफी पसंद आ रहा है।
वर्कफ्रंट पर, लिंडसे और उनकी को-स्टार जेमी ली कर्टिस की नई फिल्म 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह एक बॉडी-स्विचिंग कॉमेडी है, जिसमें मां और बेटी की आत्माएं एक-दूसरे के शरीर में चली जाती हैं और फिर जो हास्य घटनाएं होती हैं, वही फिल्म की जान हैं।