अस्पताल से डिस्चार्ज हुए प्रेम चोपड़ा, दाऊद की ड्रग पार्टी से नाम जुड़ने पर भड़कीं नोरा फतेही..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

Sunday, Nov 16, 2025-06:23 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा के पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई थी। वहीं, अब करीब हफ्ते बाद उनके चाहने वालों के लिए राहत की खबर सामने आई है। एक्टर अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं। दूसरी तरफ एक्ट्रेस व फेमस डांसर नोरा फतेही ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े ड्रग पार्टी मामले में अपना नाम आने पर पहला रिएक्शन दिया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

 

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए प्रेम चोपड़ा, परिवार ने दिया हेल्थ अपडेट
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा के पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई थी। 8 नवंबर को सीने में जकड़न की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं, अब करीब हफ्ते बाद उनके चाहने वालों के लिए राहत की खबर सामने आई है। एक्टर अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं।

 कामिनी कौशल के निधन पर अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट, बोले- एक-एक करके सभी छोड़कर जा रहे

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका शुक्रवार को 98 की उम्र में निधन हो गया। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए सिनेमा में उनके योगदान और उनके परिवार की अपने परिवार के साथ बॉन्डिंग को याद किया है।


 
मैं पार्टियों में नहीं जाती..दाऊद की ड्रग पार्टी से नाम जुड़ने पर भड़कीं नोरा फतेही, चेतावनी देते हुए बोलीं- भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
 
एक्ट्रेस व फेमस डांसर नोरा फतेही का हाल ही में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े ड्रग पार्टी मामले में नाम सामने आया था। उनके साथ बॉलीवुड के अन्य कई सेलेब्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था। इसी बीच, नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ड्रग पार्टी विवाद पर अपना पहला रिएक्शन दिया है।  

Emotional: परिवार ने नम आंखों से विसर्जित की जरीन खान की अस्थियां, सिर पकड़कर खूब रोए बेटे जायद खान

बॉलीवुड एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान का 7 नवंबर 2025 को निधन हो गया था। लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहीं जरीन ने 81 वर्ष की आयु में मुंबई स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। परिवार ने उसी दिन हिंदू रीति-रिवाज़ों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया और बाद में उनकी अस्थियों को गंगा नदी में विसर्जित किया। वहीं, अब जरीन की अस्थियां विसर्जन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
 
ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी के बाद सामने आई शर्लिन चोपड़ा, बोलीं- ये भारी बोझ मेरी सीने से हट चुके है
बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल पर्सनैलिटी शर्लिन चोपड़ा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने खुलासा किया था कि वो हैवी ब्रेस्ट से परेशान होकर ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी करवाने जा रही हैं। वहीं, अब हाल ही में शर्लिन का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बताती है कि उन्होंने अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट्स को रिमूव करवा लिया है। इसके साथ ही वह वीडियो में अपने फैंस को खास सलाह भी देती नजर आ रही हैं।

 
'तुम मेरे सेफ प्लेस हो, बड़े सपोर्ट सिस्टम..मंगेतर के बर्थडे पर अंशुला कपूर का स्पेशल पोस्ट, रोहन संग पूल में मस्ती करती आईं नजर
 
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। इसी साल अक्टूबर में उन्होंने रोहन ठक्कर संग सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। वहीं, आज अंशुला के मंगेतर का बर्थडे हैं। ऐसे मौके पर उन्होंने अपने पार्टनर को बेहद खास अंदाज में विश करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।   

बैकस्टेज सिगरेट पीते नजर आए सलमान खान! वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई खलबली  

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने मशहूर दबंग टूर को लेकर चर्चा में हैं। भले ही वह बिग बॉस 19 होस्ट कर रहे हों, लेकिन इस वक्त उनके स्टेज शो, पर्सनल लाइफ और वायरल वीडियोज़ लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दबंग टूर से उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें से एक क्लिप ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है।
 

Video: अब इनको क्या हो गया? टीनू आनंद को व्हीलचेयर पर देख फैंस को हुई चिंता

बॉलीवुड से इन दिनों दिग्गज सेलेब्स के बिगड़े स्वास्थ्य की खबरें सामने आ रही हैं। पहले एक्टर धर्मेंद्र को सांस लेने की दिक्कत, फिर एक्टर गोविंदा और प्रेम चोपड़ा के हॉस्पिटल एडमिट होने की खबर ने लोगों को चिंता में डाल दिया। हालांकि, राहत की बात ये है कि ये सब सेलेब्स अब डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं। इसी बीच वेटरन फिल्ममेकर, निर्देशक और एक्टर टीनू आनंद का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस को चिंता में डाल दिया है।


भारती सिंह की हुई गोदभराई, जन्नत जुबैर और तेजस्वी ने मॉम-टू-बी कॉमेडियन संग की खूब मस्ती

फेमस कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही पति हर्ष लिंबाचिया के दूसरे बच्चे को जन्म देगी। उनकी डिलीवरी डेट भी नजदीक आ चुकी है। इसी बीच मॉम-टू-बी भारती ने पति संग मिलकर अपनी गोदभराई होस्ट की, जिसमें उनके बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई खास दोस्त शामिल हुई। कॉमेडियन की गोद भराई की तस्वीरें एक्ट्रेस जन्नत जुबेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं। 

अदिति राव हैदरी के नाम पर फोटोग्राफर्स के साथ हो रही थी ठगी, एक्ट्रेस ने किया अलर्ट 

फेमस एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यूं तो एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर फैंस को लुभाती हैं, लेकिन हाल ही में नए पोस्ट में अदिति ने व्हाट्सऐप की फेक प्रोफाइल को लेकर लोगों को चेतावनी दी है। 

 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए