प्राइम वीडियो और टी-सीरीज ने जारी किया ‘दुपहिया’ का जबरदस्त डांस नंबर ‘फोटुआ’

Monday, Mar 10, 2025-05:12 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज़ दुपहिया अपनी अनोखी कहानी और दमदार किरदारों के कारण दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी है। छोटे शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी अपने हास्य, भावनाओं और बेहतरीन अदाकारी के चलते लोगों के बीच खूब पसंद की जा रही है। अब इस वेब सीरीज़ को और भी मजेदार बनाने के लिए प्राइम वीडियो और टी-सीरीज ने एक जबरदस्त डांस नंबर ‘फोटुआ’ रिलीज़ किया है, जो हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देगा।

इस धमाकेदार गाने को संगीतकार अक्षय और आई.पी. ने मिलकर कंपोज किया है, जबकि इसके मजेदार और मस्ती भरे बोल आई.पी. सिंह और श्लोक लाल ने लिखे हैं। वही, अपनी एनर्जेटिक आवाज़ से इस गाने को और भी शानदार बनाया है आई.पी. सिंह और दिव्यम सोढ़ी ने।

लेकिन इस गाने की सबसे बड़ी खासियत है दुपहिया के दो मुख्य किरदार भुजोल (स्पर्श श्रीवास्तव) और अमावस (भुवन अरोड़ा) की जबरदस्त परफॉर्मेंस। दोनों ने अपनी एनर्जी और धांसू डांस मूव्स से इस गाने में जान डाल दी है। खास बात यह है कि इस गाने की कोरियोग्राफी मशहूर नृत्य निर्देशक गणेश आचार्य ने की है, जिन्होंने इसे एक भव्य नृत्य प्रदर्शन बना दिया है।

फोटुआ गाने की बीट्स इतनी जबरदस्त हैं कि इसे सुनते ही आपके पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगेंगे। इस गाने को देखकर आप खुद को नाचने से नहीं रोक पाएंगे। यह गाना पूरी तरह से धमाकेदार और मनोरंजन से भरपूर है, जिसे आप बार-बार देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

बात करें वेब सीरीज़ दुपहिया की, तो यह नौ भागों वाली एक शानदार वेब सीरीज़ है, जिसका निर्माण सलोना बैन्स जोशी और शुभ शिवदासानी ने अपनी निर्माण कंपनी बॉम्बे फिल्म कार्टेल के बैनर तले किया है। इस वेब सीरीज़ का निर्देशन सोनम नायर ने किया है, जबकि इसकी कहानी और पटकथा अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखी है।

इस सीरीज़ में गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। दुपहिया को अब भारत सहित 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

अगर आपने अब तक ‘फोटुआ’ गाने को नहीं देखा है, तो देर मत कीजिए और तुरंत इस धमाकेदार गाने का आनंद लें। यकीन मानिए, यह गाना आपको झूमने पर मजबूर कर देगा।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News