फिजिक्स में 99 तो केमेस्ट्री में 98.... सूर्या और ज्योतिका की 17 साल की बेटी को 12th में मिले तगड़े नंबर

Friday, May 09, 2025-02:25 PM (IST)

मुंबई: सूर्या और ज्योतिका तमिल सिनेमा के सबसे मशहूर स्टार कपल्स में से एक हैं। कपल के सूर्या और ज्योतिका तमिल सिनेमा के सबसे मशहूर स्टार कपल्स में से एक हैं। 2006 में शादी के बंधन में बंधे सूर्या और ज्योतिका के दो बच्चे हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम दीया है और छोटे बेटे का नाम देव है।

PunjabKesari

अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद, सूर्या और ज्योतिका हमेशा परिवार के साथ समय बिताते हैं।वे पहले चेन्नई में रहते थे लेकिन कुछ साल पहले अपने बच्चों के साथ मुंबई चले गए, जहां अब उनके बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं। हाल ही में  सूर्या और ज्योतिका की बेटी दीया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और दावा किया जा रहा है कि उसने अपनी 12वीं क्लास की परीक्षाएं अच्छे नंबर्स के साथ पास की हैं।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दीया को 600 में से 581 नंबर मिले हैं, जिसमें तमिल में 96, अंग्रेजी में 97, अकाउंट्स में 94, फिजिक्स में 99, केमेस्ट्री में 98 और कंप्यूटर साइंस में 97 नंबर मिले हैं। हालांकि, इस फोटो की अब तक पुष्टि नहीं हुई है।

PunjabKesari
बता दें कि सूर्या ने 2006 में ज्योतिका से शादी रचाई थी। फिल्म 'पूवेल्लम केट्टुप्पर' (1999) में साथ काम करते हुए प्यार में पड़े इस कपल ने कई फिल्मों में साथ काम किया है।  शादी के बाद से ही अपनी फैमिली पर देने वाली ज्योतिका ने हाल ही में 2024 की फिल्म 'शैतान' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है जो 25 साल बाद हिंदी सिनेमा में उनकी वापसी है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News