दिल तू जान तू मेरे जीन दी वजह तू...नन्हीं परी संग प्रिंस नरूला ने शेयर की प्यारी तस्वीरें, 'इकलीन' पर प्यार लुटाते दिखे एक्टर
Monday, Nov 25, 2024-12:39 PM (IST)
मुंबई: 'रोडीज़ 'फेम प्रिंस नरूला ने हाल ही में जीवन के एक नए फेज यानि फादरहुड लाइफ में एंट्री की। 34 के प्रिंस और उनकी पत्नी युविका चौधरी को 19 अक्टूबर, 2024 को प्यारी सी बेटी का स्वागत किया। 24 नवंबर को प्रिंस ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस साल का बर्थडे प्रिंस के लिए बेहद खास था क्योंकि यह उनकी बेटी के साथ पहला जन्मदिन था। इस अवसर पर प्रिंस ने लाडली संग प्यारी सी तस्वीरें शेयर की। प्रिंस ने इन तस्वीरों में बेटी का फेस तो फैंस को नहीं दिखाया लेकिन उसके नाम का खुलासा कर दिया है।
सामने आईं इन तस्वीरों में प्रिंस ब्लैक लेदर शर्ट में डेशिंग लुक में नजर आए। वहीं उनकी बेटी लाइनिंग आउटफिट में दिखी। तस्वीरों में वो अपनी लाडली बेटी को लाड लडाते नजर आए। इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ लिखा-दिल तू जान तू जद तक मैं जीना मेरे जीन दी वजह तू। पापा आपको 30 मिनट के लिए रोडीज़ छोड़ के, 14 घंटे का रोड सफर 3 घंटे की फ्लाइट सब भूल गया आपको देख कर। पापा के जान हो आप।
इस पोस्ट में प्रिंस ने बेटी के नाम का भी खुलासा किया। उन्होंने लिखा-एकलीन (Ekleen) को पापा से ज्यादा कोई प्यार नहीं करता है। पापा हमेशा आपको प्रोटेक्ट करेंगे और थैंक्यू मेरी जिंदगी मैं आने के लिए या मेरी जिंदगी मैं खुशियां देने के लिए।'
बेटी के जन्म के बाद कपल में आई दरार
हाल ही में प्रिंस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के बारे में बात की और साथ ही युविका की प्रेग्नेंसी का भी जिक्र किया। इस वीडियो को देख कहीं न कहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रिंस और युविका के बीच में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल,प्रिंस ने एक ब्लॉग बनाया है जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, पेरेंट्स और बेटी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का लगाव अपने मायके वालों के साथ ज्यादा है और मेरे घरवालों के संग वो दूरी बनाकर रखती हैं। उन्होंने बताया कि युविका अपने घर चली गई थीं, और प्रेग्नेंसी के समय में वो अपने घर आने के लिए तैयार ही नहीं थीं। मेरे पेरेंट्स कहते थे की हम घर आ रहे हैं युविका की देखभाल के लिए लेकिन हर बार वो मना कर देती और कहती की वो अपने मम्मी-पापा के घर में कंफर्टेबल हैं।
डिलीवरी का भी नहीं था पता
प्रिंस ने बताया कि युविका पूरे समय अपने मायके में ही रहीं और हद तो तब हो गई जब उन्होंने उन्हें डिलीवरी के बारे में भी नहीं बताया। वो अस्पताल में एडमिट हो गईं और किसी अन्य से उन्हें पता चला कि उनका बच्चा होने वाला है। प्रिंस ने बताया कि इस बात को सुन वो तुरंत भागे और अपने घरवालों को भी इस बारे में बताया तो उन्होंने गुस्सा किया हालांकि प्रिंस ने ये भी कहा कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि ये उनके लिए सरप्राइज था या कुछ और।