पुलिस के हत्थे चढ़ा म्यूजिक डायरेक्टर Pritam के ऑफिस में चोरी करने वाला,बचने के लिए रात भर बदलता रहा था ऑटो

Saturday, Feb 22, 2025-01:34 PM (IST)

मुंबई: म्यूजिक डायरेक्टर Pritam Chakraborty के स्टूडियो में हाल ही में चोरी हुई थी। चोर ने स्टूडियो से 40 लाख चुराए थे। वहीं अब मुंबई की मलाड पुलिस ने 8 दिन तक लगातार जांच करते हुए ग चुराने वाले ऑफिस बॉय को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की हुई कुल रकम का 95% नकदी बरामद भी कर लिया है।

PunjabKesari

 

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशीष बूटीराम सायल है जिसकी उम्र 32 साल है। पुलिस ने सायल को संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में हुए चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी नौ साल से प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में ऑफिस बॉय के तौर पर काम कर रहा था। 4 फरवरी को उसने कथित तौर पर प्रीतम चक्रवर्ती के घर पर सामान पहुंचाने के बहाने स्टूडियो से 40 लाख से भरा बैग चुराया और फिर फरार हो गया।

 

PunjabKesari

मामला दर्ज करने के बाद दुकान, इस्टेब्लिशमेंट्स, होटल, बिल्डिंग इत्यादि में लगे करीबन 150 से 200 सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की गई और तब पता चला कि बैग चोरी करने के बाद आरोपी ने ऑटो रिक्शा पकड़ा और कांदिवली इलाके में गया। 

बचने के लिए बदलता रहा ऑटो रिक्शा 

वहां से वो पैदल चलकर कुछ किलोमीटर तक गया और फिर उसने मार्वेरोड से दूसरी ऑटो रिक्शा पकड़ा। कांदिवली पश्चिम गया जहां से फिर वो पैदल चलकर मालवणी और फिर चारकोप इलाके में पहुंच वहां से वो चारकोप गांव तक पैदल गया। फिर आरोपी ने तीसरा ऑटो रिक्शा पकड़ी। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर समता नगर इलाके में उतरा वहां से उसने चौथा ऑटो रिक्शा पकड़ा और वर्सोवा पहुंचा। इस तरह से आरोपी रात भर एक के बाद एक 4 ऑटो रिक्शा बदलता रहा और घूमता रहा।

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जब उसके घर की तलाशी ली गई तो पुलिस को वहां से 34 लाख 1500 रुपए कैश मिले वहीं आरोपी ने 2,87,000 का आईफोन और लैपटॉप खरीदा था वह भी जब्त कर लिया। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News