वायरल गर्ल मोनालिसा को लेकर वसीम रिजवी के गंभीर आरोपों पर डायरेक्टर का पलटवार, कहा-मुझे लगा मुझे उसकी मदद..

Tuesday, Feb 18, 2025-12:07 PM (IST)

 

मुंबई. महाकुंभ से वायरल गर्ल मोनालिसा की कजरारी आंखों की पूरी दुनिया दीवानी है। वायरल होने के बाद फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में कास्ट किया। फिल्म का ऑफर मिलने के बाद मोनालिसा और भी फेमस हो गईं। हालांकि, मोनालिसा को मदद देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा विवादों में घिर गए, जब जितेंद्र नारायण सिंह उर्फी वसीम रिजवी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए।

जितेंद्र नारायण सिंह के आरोप

जितेंद्र नारायण सिंह ने कुछ दिनों पहले सनोज मिश्रा को धोखेबाज करार दिया था और दावा किया था कि उन्होंने मोनालिसा और उसके परिवार को धोखा दिया है। जितेंद्र ने यह भी कहा कि वह सनोज मिश्रा के साथ तीन फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत ही बुरा रहा। जितेंद्र ने सनोज पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मोनालिसा और उनके परिवार की मदद करने का जो दावा किया, वह सब झूठा था और उनका इरादा गलत था।

 

सनोज मिश्रा का पलटवार

इन आरोपों का जवाब देने के लिए सनोज मिश्रा ने एक वीडियो जारी किया  और कहा, "मैं आज पूरे देश से अपील करता हूं कि आप लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।" सनोज मिश्रा ने कहा कि मोनालिसा एक ऐसी लड़की थी, जो महाकुंभ में वायरल हुई थी और इस दौरान उसे बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ, साथ ही कई प्रकार की यातनाओं का सामना करना पड़ा।

सनोज ने बताया कि मोनालिसा की मदद करने के लिए किसी भी व्यक्ति या संस्था ने सामने आकर उसे सहयोग नहीं किया। इस स्थिति में, उन्होंने खुद आगे बढ़कर मोनालिसा की मदद करने का निर्णय लिया। सनोज ने कहा, "मुझे लगा कि मुझे उसकी मदद करनी चाहिए, और जो भी मेरी तरफ से बन पड़ा, मैंने उसे सहूलियतें दीं। मैं उसके घर गया, उससे मिला और उसे सिनेमा के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका दिया। आज वह ट्रेनिंग ले रही है, अपने परिवार के साथ।"

 
सनोज मिश्रा ने इस वीडियो में उन लोगों का भी जिक्र किया, जो उनके खिलाफ पहले भी गलत काम कर चुके थे और जिनसे उन्हें खतरा महसूस हुआ था। हालांकि, उन्होंने उन लोगों का नाम लेने से इंकार किया। सनोज मिश्रा ने कहा कि, "इस बीच कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्होंने पहले भी मेरे साथ गलत किया है, और जिन्होंने मेरी जान लेने की भी कोशिश की थी। मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता, क्योंकि मैं उसे गुनाह मानता हूं।"

मोनालिसा की मदद पर सनोज की सफाई

सनोज मिश्रा ने आगे कहा, "जब मैंने मोनालिसा की मदद की, तो देशभर से मुझे दुआएं मिल रही थीं। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है। उन लोगों को पेट में दर्द शुरू हो गया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी लाइमलाइट अब खत्म हो गई है। ये लोग मीडिया में अपनी जगह बनाना चाहते हैं और राज्यसभा में जाने का सपना देखते हैं, इसलिए वह इस मौके का फायदा उठाने से नहीं चूकते।"


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News