प्रियदर्शन ने किया खुलासा, क्यों मोहनलाल होंगे उनकी 100वीं फिल्म के हीरो

Monday, Sep 22, 2025-02:04 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: भारतीय सिनेमा के चर्चित फिल्ममेकर प्रियदर्शन ने हाल ही में अपने करियर की 100वीं फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान किया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने साफ किया कि वह ये खास फिल्म सिर्फ साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के साथ ही करना चाहते हैं। प्रियदर्शन का मानना है कि अगर मोहनलाल उनके जीवन में न होते, तो शायद वो भी इतने सफल नहीं बन पाते।

प्रियदर्शन और मोहनलाल: 40 साल पुराना साथ
प्रियदर्शन और मोहनलाल की दोस्ती किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों ने साथ में इंडस्ट्री में कदम रखा, और एक-दूसरे के करियर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। प्रियदर्शन की पहली फिल्म भी मोहनलाल के साथ ही थी, और अब वे चाहते हैं कि उनकी 100वीं फिल्म भी इसी दोस्त के नाम हो।

प्रियदर्शन ने इंटरव्यू में क्या कहा?
"मेरी 100वीं फिल्म को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनी है, लेकिन एक चीज़ तय है – ये फिल्म मोहनलाल के साथ ही होगी। आज जो कुछ भी हूं, वो उनकी वजह से हूं। उन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया, मुझे मौका दिया। हम बचपन के दोस्त हैं, लेकिन मैं उन्हें आज भी एक सुपरस्टार की तरह देखता हूं।" प्रियदर्शन ने यह भी कहा कि मोहनलाल के पास कई विकल्प हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा उनके साथ काम करने को प्राथमिकता दी।

2025 बना मोहनलाल के लिए खास साल
इस साल मोहनलाल के लिए खुशखबरी की बारिश हो रही है। उनकी दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं। अब उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान, दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 23 सितंबर 2025 को प्रदान किया जाएगा।

फैंस में उत्साह, फिल्म को लेकर बढ़ी उम्मीदें
प्रियदर्शन और मोहनलाल की जोड़ी पहले भी कई हिट फिल्में दे चुकी है – चाहे वह मलयालम क्लासिक्स हों या हिंदी रीमेक्स। ऐसे में दर्शकों को इस 100वीं फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट, नाम और रिलीज़ डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस भावनात्मक और ऐतिहासिक साझेदारी ने दर्शकों की उत्सुकता चरम पर पहुंचा दी है।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News