विवेक ओबेरॉय ने भाई अक्षय के परिवारिक खुलासे पर तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा- इसके लिए सिर्फ वही जिम्मेदार हैं

Friday, Sep 12, 2025-11:26 AM (IST)

मुंबई. पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के चचेरे भाई अक्षय ओबेरॉय ने विवेक और उनके परिवार के साथ अपने रिश्ते पर बात की थी  और बताया था उनके परिवारों में आपस में कभी नहीं बनी। भाई विवेक से भी उनका कभी रिश्ता नहीं रहा। एक्टर के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए थे। वहीं, अब हाल ही में भाई के इस खुलासे पर विवेक ओबेरॉय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।  
 

विवेक ओबेरॉय ने पारिवारिक अनबन पर बात करते हुए हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा- ‘हम हमेशा एक-दूसरे के जन्मदिन, दिवाली या माता-पिता की सालगिरह पर मौजूद रहते हैं। साथ बड़े होने की हमारी कुछ बेहतरीन यादें हैं।’


आगे उन्होंने कहा- उन्हें जो भी सफलता और प्रशंसा मिली है, वह पूरी तरह से उनके हकदार हैं, क्योंकि इसके लिए सिर्फ वही जिम्मेदार हैं। यह इस बात पर आधारित नहीं होना चाहिए कि आप किसके भतीजे या चचेरे भाई हैं। यह पूरी तरह से योग्यता पर आधारित होना चाहिए। अक्षय ने अपनी योग्यता के दम पर सब कुछ हासिल किया है और मुझे इस पर बहुत गर्व है।’

PunjabKesari

विवेक ओबेरॉय को लेकर क्या बोले थे अक्षय?
मालूम हो, अक्षय ओबेरॉय ने बीते दिन एक इंटरव्यू में कहा था, 'ऐसा भी नहीं था कि मैं उन्हें फोन करके उनसे संपर्क कर पाता, आप जानते ही हैं। बदकिस्मती से, मैं यह बात गर्व से नहीं, बल्कि दुख के साथ कहता हूं कि कोई सच्चा रिश्ता ही नहीं था। तो, मैं उन्हें फोन करके क्या पूछता? मैं बस अपने रास्ते पर चलता रहा।’ साथ ही उन्होंने बताया था कि मैंने कभी विवेक के स्टारडम का फायदा नहीं उठाया।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News