African Diaries:सफारी,सेल्फी और स्वादिष्ट खाना...अफ्रीकन ट्रिप पर प्रियंका,मौज-मस्ती के बीच भी वर्कआउट नहीं भूली देसी गर्ल

Saturday, Aug 30, 2025-02:33 PM (IST)

एंटरटेनमेंट डेस्क: 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अफ्रीका यात्रा का भरपूर आनंद ले रही हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक कैरोसेल पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने अपनी ट्रिप की झलकियां दिखाईं। तस्वीरों में साफ झलक रहा है कि प्रियंका किस तरह अलग-अलग जगहों पर अपना समय बिता रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका वहां एस.एस. राजामौली की फिल्म कीशूटिंग के लिए गई हैं हालांकि, ऐसा लगता है कि उन्होंने शूटिंग से खुद के लिए समय निकाला है और अफ्रीका की खूबसूरती का आनंद ले रही हैं।

PunjabKesari

पहली तस्वीर में प्रियंका मुस्कुराते हुए ट्रेन के अंदर सेल्फी क्लिक करती नजर आ रही हैं। 

PunjabKesari

इसके बाद उन्होंने कुछ और तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह वर्कआउट करती हुईं दिखीं। 

PunjabKesari

 

एक फोटो में वह नोटबुक लेकर अपने विचार लिखती नज़र आईं तो दूसरी में खुले आसमान के नीचे प्राकृतिक नज़ारों के बीच पेय का आनंद लेती दिखीं। 

PunjabKesari

वहीं एक और तस्वीर में प्रियंका कैमरा लेकर खूबसूरत लम्हों को कैद करती नज़र आ रही हैं।

PunjabKesari
प्रियंका ने केन्या के इशारा मारा से अपनी यात्रा की एक झलक भी साझा की। उन्होंने अपने आउटिंग के दौरान दिखे खूबसूरत इंद्रधनुष की तस्वीरें पोस्ट कीं। इसके अलावा, एक तस्वीर में अलाव (बोनफायर) की झलक थी जबकि बाकी तस्वीरों में ढलते सूरज और शाम के आसमान की मनमोहक झलकियां नज़र आ रही थीं।


काम की बात करें तो प्रियंका अब वेब सीरीज़ "सिटाडेल" के दूसरे सीज़न में नजर आएंगी।  वह "द ब्लफ़" में 19वीं सदी की एक कैरिबियन समुद्री डाकू की भूमिका निभाएंगी। प्रियंका एसएस राजामौली की आगामी फिल्म में महेश बाबू के साथ भी नज़र आएंगी। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News