महारानी सीक्रेट नेकलेस पहन बुल्गारी इवेंट में छाईं प्रियंका चोपड़ा, व्हाइट नेकलाइन ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस
Thursday, Oct 02, 2025-01:40 PM (IST)

मुंबई. ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हर जगह अपने लुक और अंदाज से सुर्खियां बटोरती हैं। बीती रात प्रियंका एक बार फिर मुंबई में आयोजित लग्जरी ब्रांड बुल्गारी (Bvlgari) के एक खास इवेंट में अपनी मौजूदगी से सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहीं। इस मौके पर उनका लुक इतना शानदार था कि हर किसी की नजरें उन पर थम गईं। खासतौर पर उनका बेहद खूबसूरत डायमंड और रूबेलाइट नेकलेस चर्चा का केंद्र बना रहा।
लुक की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इस इवेंट में व्हाइट कलर की सिल्क ट्यूल काउल नेकलाइन ड्रेस पहनकर पहुंचीं। उनका यह आउटफिट बेहद एलीगेंट और रॉयल लग रहा था।
ड्रेस के साथ उन्होंने बुल्गारी का खास ‘सर्पेंटी महारानी सीक्रेट नेकलेस’ पहना, जिसमें 109.27 कैरेट का कैबोकॉन रूबेलाइट जड़ा था। इस स्टेटमेंट ज्वेलरी ने उनके पूरे लुक को और भी आकर्षक बना दिया और सबकी निगाहें उन पर टिकी रह गईं।
अंबानी परिवार संग कैमरे में कैद पल
इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने नीता अंबानी और ईशा अंबानी के साथ स्टेज पर जमकर पोज दिए। तीनों को बातचीत करते और हंसते हुए भी देखा गया।
उन्होंने एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को गर्मजोशी से गले लगाया और दोनों ने साथ में फोटोज भी क्लिक करवाए।
वहीं, प्रियंका और तमन्ना भाटिया भी एक-दूसरे से मिलते और बातचीत करते नजर आईं। उनकी मुलाकात का यह पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया।