पति निक के बर्थडे पर प्रियंका ने लुटाया प्यार,2025 से 2018 तक के पलों की झलक शेयर कर कही दिल की बात
Wednesday, Sep 17, 2025-12:53 PM (IST)

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने 16 सितंबर को अपना 33वां जन्मदिन मनाया। इस खास दिन पर प्रियंका ने निक संग बिताए प्यारे से लम्हों की तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई थी। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने निक के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा।
बुधवार को प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वह और निक एक रेस्तरां में उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं।
तस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा-"आज जब हम तुम्हारा जश्न मना रहे हैं, मेरे प्यार, तो मैं उन सभी खूबसूरत 16 सितंबर की यादों में खो गई हूं जो मुझे तुम्हारे साथ बिताने का सौभाग्य मिला ❤️ तुम्हारे साथ ज़िंदगी शेयर करने के लिए मैं बेहद आभारी हूं। हम हर दिन तुम्हारा जश्न मनाते हैं। ये रहे 2025 से 2018 तक के पलों की झलक!"
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने उदयपुर, राजस्थान में एक सपनों जैसी शादी की थी। यह कपल एक प्यारी बेटी मल्टी मैरी चोपड़ा जोनस के माता-पिता हैं। शादी के सालों बाद भी दोनों अपने रोमांटिक पलों और सार्वजनिक रूप से प्यार जताने से फैंस को दीवाना बना देते हैं।