सासू मां और बीवी संग आउटिंग पर निकले निक, लाडली को सीने से लगाए दिखीं प्रियंका
Wednesday, Apr 16, 2025-05:06 PM (IST)

सासू मां और बीवी संग निक की आउटिंग, लाडली को सीने से लगाए दिखीं प्रियंका
लंदन: प्रियंका चोपड़ा और निक जोसन बाॅलीवुड और हाॅलीवुड दोनों इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। निकयांका पर्सनल और प्रोफैशन लाइफ में बैलेंस बना कर चलते हैं। यही वजह है कि जब भी ये कपल काम से ब्रेक लेता है तो परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करता है।
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने पति निक जोनस के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर फैमिली आउटिंग के लिए निकलीं। यह स्टार कपल न्यूयॉर्क के एक पार्क में अपने परिवार के साथ समय बिताता हुआ नजर आया। इस मौके पर प्रियंका निक और मालती के अलावा एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा, निक के पिता केविन जोनस सीनियर और अन्य परिजन भी उनके साथ मौजूद थे।
प्रियंका ने इस फैमिली डे आउट के लिए एक सादा लेकिन स्टाइलिश एथलीज़र लुक चुना। लुक की बात करें तो प्रियंका ने ग्रे क्रॉप्ड टॉप के साथ मैचिंग पैंट्स पहने थे। इसके साथ उन्होंने बेज जैकेट पेयर की थी। इसके साथ उन्होंने गोल्ड नेक चेन, डायमंड हूप इयररिंग्स, एक मोती की अंगूठी, नर्डी स्क्वायर-फ्रेम वाला चश्मा, एक मिनी शोल्डर बैग, न्यू बैलेंस के ग्रे-एंड-व्हाइट जूते और एक चैनल गोल्ड चेन फोनकेस के साथ पहना।
इस बीच, उनकी रिंग फिंगर में बड़ी डायमंड रिंग हाइलाइट बन गई जिसने सिंपल लुक में लग्जरी में बदल दिया इतना ही नहीं उन्होंने व्हाइट एंड ब्लू बेसबॉल कैप भी विअर की थी। निक ने क्रू नेकलाइन, फुल-लेंथ स्लीव्स और रिब्ड ट्रिम्स वाला बुना हुआ नीला स्वेटर पहना था। उन्होंने ब्लैक डेनिम जींस, ब्लैक स्लीवलेस पफर जैकेट, चेल्सी बूट्स पेयर किए थे। वहीं मालती व्हाइट जैकेट और डेनिम में प्यारी लगी। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा के आने वाले प्रोजेक्ट में फिल्म "एसएसएमबी 29" है, जिसमें वह महेश बाबू के साथ दिखेंगी। उनके पास "द ब्लफ" और "हेड्स ऑफ स्टेट" जैसी फिल्में भी हैं। इसके अलावा, वे "सिटाडेल" के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी।