वेडिंग एनिवर्सरी पर पिज्जा पार्टी करते हुए बेटी मालती की गर्लगैंग संग प्रियंका-निक ने देखी Moana 2, चेक्ड बैकलेस आउटफिट में स्टाइलिश लगीं ''देसी गर्ल''

Tuesday, Dec 03, 2024-01:42 PM (IST)

लंदन: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसंबर को अपनी छठी शादी की सालगिरह मनाई। इस खास दिन पर कपल ने डिनर डेट एंजाॅय की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। अब रोमांटिक डेट एंजाॅय करने के बाद कपल ने वेडिंग एनिवर्सरी पर बेटी मालती के साथ भी खूब समय बताया। निकयांका ने बेटी मालती और उसकी गर्लगैंग संग फिल्म 'मोआना 2' देखी।

PunjabKesari

 प्रियंका ने इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैन्स को खुश कर दिया है। फिल्म के साथ उन्होंने पिज़्ज़ा, चॉकलेट को भी खूब एंजाॅय किया। तस्वीरें कई सारी हैं, इनमें से एक में छोटी मालती एक थिएटर में अपने छोटे दोस्तों के साथ अपनी पसंदीदा मोआना 2 को देख रही है।

PunjabKesari

एक फोटो में मालती अपने छोटे दोस्तों के साथ खेल रही है। एक ऐसा सीन भी है जो देखने में प्यारा लग रहा है। 

PunjabKesari

 इन तस्वीरों में निक जोनस भी नजर आ रहे हैं और हमेशा की तरह डैपर लग रहे हैं।उन्होंने हरे रंग की जैकेट और कार्गो पैंट पहनी थी। आउटिंग के लिए प्रियंका ने चेक्ड ब्राउन आउटफिट और मैचिंग जैकेट पहनी थी। उन्होंने चश्मा पहना था और एक बैग भी कैरी किया था।

PunjabKesari

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं और लिखा- 'हमारी सालगिरह पर क्या खास तोहफा है। मालती हमारे दोस्तों और परिवार के साथ पसंदीदा मोआना भी है। 'मोआना 2' बहुत मजेदार है!स्क्रीनिंग के लिए @disney @disneyanimation को धन्यवाद। सभी बच्चों ने सबसे अच्छा समय बिताया @nickjonas।' 

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका और निक ने 1 और 2 दिसंबर, 2018 को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में क्रिश्चन और हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई थी। जनवरी 2022 में, दोनों ने घोषणा की कि उन्होंने सरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी का स्वागत किया है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News