फैशन वीक में विदेशी पति संग 43 की प्रियंका का दिखा सिजलिंग रूप,फ्रिल वाली स्कर्ट के साथ कोट पहने लगीं Super Cool

Friday, Sep 12, 2025-09:27 AM (IST)


मुंबई: 'देसी गर्ल'​ प्रियंका चोपड़ा बाॅलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का सिक्का जमा चुकी हैं। एक्टिंग के अलावा वह स्टाइल के मामले में भी सबको पीछे छोड़ जाती हैं। प्रियंका स्टाइल, क्लास, परफेक्शन और कॉन्फिडेंस का डेडली कॉम्बिनेशन है जिसका सबूत हाल ही में न्यूयॉर्क फैशन वीक 2025 के दौरान देखने को भी मिला।

PunjabKesari

जहां वह पति निक जोनस के साथ आईं और सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं।वैसे तो प्रियंका और निक की जोड़ी जहां भी नजर आती हैं, अपने लुक्स से फैशन गोल्स दे जाती हैं लेकिन इस बार अंदाज थोड़ा हटके था।

PunjabKesari

 प्रियंका न्यूयॉर्क फैशन वीक में डिजाइनर Ralph Lauren के लेटेस्ट कलेक्शन के लॉन्च के लिए पहुंचीं। जहां उन्होंने डिजाइनर के ही फॉल 2025 कलेक्शन की स्टाइलिश आउटफिट पहनकर एंट्री ली।

PunjabKesari

प्रियंका ने जहां अपने लेटेस्ट लुक से मैक्सी स्कर्ट को स्टाइल करने का बेहद शानदार तरीका दिखाया। 

PunjabKesari

प्रियंका ने ब्राउन मोनोक्रोमेटिक इफेक्ट वाली लॉन्ग स्कर्ट पहनी जो उनके लुक को ड्रामेटिक टच दे रही है। साथ में ब्लेजर स्टाइल शर्ट के कॉम्बो ने लुक में और तड़का लगा दिया। प्रियंका की स्कर्ट से मैचिंग ब्लेजर के अपर पोर्शन को लैपल के साथ पूरा ब्लेजर जैसा लुक दिया।

PunjabKesari

प्रियंका का अटायर की इतना क्लासी और शानदार है कि उन्होंने एक्सेसरीज के मामले में कुछ भी ओवर न करते हुए इसे ही हाइलाइट होने दिया। हसीना गोल्डन छोटे- से हूप्स पहने नजर आईं और दोनों हाथों में डायमंड रिंग स्टाइल की। मेकअप की बात करें तो ब्राउन लिप्स के साथ वैवी टच बालों में वह कमाल की लगीं।

PunjabKesari


वहीं निक भी उनके आउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन के खुद के कपड़ों को मैच करके छा गए। वह यहां ब्राउन ब्लेजर और पैंट्स में नजर आए जिसे उन्होंने वाइट कलर की शर्ट के साथ स्टाइल किया और साथ में ब्राउन प्रिंटेड टाई पहनी।उनके लुक को रीच एंड क्लासी फील देते हुए उन्होंने ब्राउन फॉर्मल शूज लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गए।

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News