‘ऑल दैट ग्लिटर्स’ दीवाली बॉल में शिमरी लुक में छाईं प्रियंका चोपड़ा, पति निक जोनस संग बनाई जबरदस्त केमिस्ट्री

Sunday, Oct 12, 2025-08:57 PM (IST)

मुंबई. न्यूयॉर्क में आयोजित ‘ऑल दैट ग्लिटर्स दीवाली बॉल 2025’ में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। इस खास मौके पर दोनों का अंदाज़, फैशन और उनका एक-दूसरे के लिए प्यार- हर चीज़ ने लोगों को दीवाना बना दिया। इस दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें यह पावर कपल पूरी तरह से ‘कपल गोल्स’ सेट करता नजर आ रहा है।

PunjabKesari


न्यूयॉर्क के लोट पैलेस होटल में आयोजित दीवाली पार्टी में प्रियंका और निक ने एक-साथ एंट्री ली। इस दौरान सबकी नज़रें उन पर टिक गईं।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो प्रियंका ने इस मौके पर व्हाइट कलर का इंडो-वेस्टर्न थ्री-पीस आउटफिट पहना, जिसमें सरॉन्ग-स्टाइल की चोली, मिरर वर्क वाला जैकेट और मैचिंग पैंट शामिल थी।

PunjabKesari

इस लुक को उन्होंने सिल्पर इयररिंग्स, माथे पर मांगटीका और व्हाइट फर पर्स के साथ पूरा किया, जिससे उनका लुक शाही अंदाज़ में निखर उठा।

PunjabKesari

वहीं निक जोनस ने अपने लिए व्हाइट कलर की पारंपरिक शेरवानी चुनी, जिस पर मिरर वर्क किया गया है। दोनों का यह कोऑर्डिनेटेड ट्विनिंग लुक देखते ही बन रहा है। जब कपल रेड कार्पेट पर साथ आया, तो दोनों की एक साथ केमिस्ट्री देखते ही बनी। प्रियंका ने निक का हाथ थामे पोज दिए और मुस्कुराते हुए सबका दिल जीतती नजर आईं।

 PunjabKesari


जैसे ही प्रियंका-निक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस ने तारीफों की बौछार कर दी।

प्रियंका चोपड़ा के आने वाले प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘द ब्लफ’ (The Bluff) में नज़र आने वाली हैं, जिसका निर्देशन फ्रैंक ई. फ्लावर्स कर रहे हैं। इसके अलावा, वह अपनी हिट स्पाई थ्रिलर सीरीज़ ‘सिटाडेल’ (Citadel) के दूसरे सीज़न की तैयारियों में व्यस्त हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News