लाइव कॉन्सर्ट के दौरान गैरी संधू ने दिखाई मिडिल फिंगर, सिंगर की हरकत से चिढ़े शख्स ने पकड़ लिया सिंगर का गला
Wednesday, Nov 20, 2024-12:23 PM (IST)
मुंबई: पंजाबी सिंगर गैरी संधू इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और सफल सिंगर्स में से हैं। गैरी संधू इस समय अपने ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं। इस बीच गैरी संधू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं।
इसी दौरान एक शख्स स्टेज पर चढ़ जाता है और उन पर अचानक हमला कर देता है। मामला इतना बिगड़ जाता है कि स्टेज पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और पुलिसवाले गैरी को छुड़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह सिंगर का गला पकड़ लेता है। फिलहाल हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां सवाल ये उठता है कि आखिर काॅन्सर्ट में ऐसा क्या हुआ जो शख्स इतने गुस्से में आ गया कि उसने गैरी संधू का गला ही पकड़ लिया।
दरअसल, परफॉर्मेंस के दौरान गैरी से एक शख्स कुछ कहता है, इस पर सिंगर इस शख्स की ओर मिडिल फिंगर दिखाते हैं। इसी पर ये शख्स भड़क जाता है और अचानकर स्टेज पर चढ़कर सिंगर का गला पकड़ लेता है। यही नहीं वह सिंगर के साथ बहसबाजी और गाली गलौच भी करता है।
इसके बाद स्टेज पर मौजूद सिक्योरिटी और पुलिस तुरंत हकत में आ जाती है और किसी तरह सिंगर को छुड़ाती है और शख्स की पिटाई भी करती है।सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन अब तक सिंगर की टीम की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, शो के दौरान हमलावर स्टेज पर चढ़ा और गला पकड़ लिया। pic.twitter.com/GOGuVChaPc
— RAJIEV (राजीव) (@mishrarajiv08) November 19, 2024
बता दें कि पंजाब के जालंधन के रहने वाले गैरी संधू लोकप्रिय सिंगर हैं और देश-विदेश में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अक्सर ऑडियंस द्वारा सिंगर्स पर कुछ ना कुछ फेंकने की घटनाएं सामने आती रहती हैं।