Pushpa 2: ''जथरा'' गाने की शूटिंग के दौरान कई बार घायल हुए अल्लू अर्जुन, कभी टूटा पैर तो कभी गर्दन में आई चोट
Tuesday, Mar 18, 2025-04:38 PM (IST)

मुंबई. प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और एक्टर गणेश आचार्य इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पिंटू की पप्पी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के गाने 'गंगो रेणुका थल्ली (जथरा)' की शूटिंग को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। गणेश ने बताया कि गाने की शूटिंग बेहद चुनौतीपूर्ण रही और अल्लू अर्जुन ने काफी चोटें खाईं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
गणेश आचार्य ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'जथरा' गाने की शूटिंग उनके करियर की सबसे कठिन परियोजनाओं में से एक थी। उन्होंने बताया, “इस गाने को फिल्माने में हमें पूरे 29 दिन लगे। इतनी लंबी अवधि तक लगातार शूटिंग करना बेहद कठिन था। लेकिन इसकी असली मेहनत अल्लू अर्जुन की थी, जिन्होंने इस गाने में पूरी जान लगा दी।”
गणेश आचार्य ने बताया कि अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा' फ्रेंचाइज़ी के लिए अपने पांच साल समर्पित किए हैं। इस गाने में उनका लुक और डांसिंग स्टाइल बेहद अलग था। उन्होंने कहा, “अल्लू अर्जुन ने 'जथरा' गाने में साड़ी, घुंघरू, हार, ब्लाउज और कई अन्य प्रॉप्स पहनकर परफॉर्म किया। यह उनके लिए आसान नहीं था। हर पांच से दस दिन में उन्हें कोई न कोई चोट लग जाती थी। कभी उनका पैर टूट जाता, तो कभी गर्दन में चोट आ जाती, लेकिन उन्होंने कभी शूटिंग नहीं रोकी।”
गणेश आचार्य की अगली फिल्म 'पिंटू की पप्पी' की बात करें तो वह जल्द ही इसमें अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म में शुशांत थैमके, जान्या जोशी और विधि के साथ विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सनवाल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्युमोरी मेहता दास और मुक्तेश्वर ओझा जैसे कई सितारे शामिल हैं।