इस टीवी एक्ट्रेस ने मुंडवाया सिर, कॉन्फिडेंस के साथ शेयर की तस्वीरें
Friday, Apr 05, 2019-12:26 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस पुष्टि शक्ति इन दिनों अपने बाल्ड लुक को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। पुष्टि की बाल्ड लुक में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में उनका कॉन्फिडेंस और खुशी साफ देखने को मिल रही है।
पुष्टि ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-April... New month... New ME...Ticking off things on my Bucket List!: Shave Head...। हालांकि इस लुक में उनको पहचानना थोड़ा मुश्किल हो रही है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पुष्टि इन दिनों किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रही हैं। वो सीरियल 'हम पांच' में भी नजर आ चुकी हैं। यह एकता कपूर का ऑल टाइम फेवरेट शो है। हाल ही में पुष्टि वेब सीरीज 'आफत' में दिखी थीं।