दिवाली पर राधिका मर्चेंट का ट्रेडिशनल स्टाइल वायरल, गजरा और झुमकों के साथ दिखीं बेहद ग्लैमरस

Sunday, Oct 19, 2025-03:22 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का:  राधिका मर्चेंट ने 17 अक्टूबर को आयोजित रिलायंस की दिवाली पार्टी में अपने शानदार और स्टाइलिश एथनिक लुक से सभी का ध्यान आकर्षित किया। गुलाबी और सुनहरे रंग के अनारकली सेट में दिखीं राधिका ने ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन का बेहतरीन मेल पेश करते हुए इस खास मौके की शान बढ़ाई। अंबानी परिवार की सबसे छोटी बहू का यह लुक सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

शाही और ग्लैमरस ड्रेसिंग स्टाइल
राधिका ने इस थ्री-पीस अनारकली सेट में एक खूबसूरत रेशमी कुर्ता पहना था, जिसमें अंगरखा स्टाइल की चोली, स्प्लिट बंदगला नेकलाइन और पूरी बाजू थी। कुर्ते पर बारीक गोटा वर्क, जरी, सीक्विन और मोतियों की नक्काशी ने इसे बेहद शाही और ग्लैमरस बना दिया था। इसके साथ उन्होंने फ्लेयर्ड पलाजो पैंट और कढ़ाईदार दुपट्टा कैरी किया, जो उनके पूरे लुक को और भी शानदार बना रहा था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abu Jani Sandeep Khosla (@abujanisandeepkhosla)

राधिका के परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक की खासियत
राधिका ने अपने बालों को स्लीक जूड़ा बनाया और उसमें पारंपरिक गजरा लगाया, जो उनके पारंपरिक लुक को और निखार रहा था। उन्होंने पोल्की और डायमंड ज्वेलरी पहनी, जिसमें जूड़े से जुड़ी ईयर चेन और एक सिंगल स्टोन डायमंड रिंग शामिल थी। उनके मेकअप में गुलाबी आईशैडो, आईलाइनर, मस्कारा के साथ-साथ फ्यूशिया पिंक लिपशेड और हल्की कंटूरिंग ने उनके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा दिया।

राधिका और अनंत की शादी
राधिका मर्चेंट, जो उद्योगपति वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं, ने जुलाई 2024 में अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ शादी की थी। यह शादी बेहद भव्य और यादगार रही थी, जिसमें परिवार और सेलिब्रिटी की भीड़ शामिल हुई थी। दिवाली पार्टी में राधिका का यह स्टाइलिश और ट्रेडिशनल अवतार दर्शाता है कि वह न केवल फैशन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं, बल्कि एथनिक पहनावे में भी उनका कोई मुकाबला नहीं। इस दिवाली, राधिका ने दिखा दिया कि पारंपरिक पोशाक भी कितनी ग्लैमरस और स्टाइलिश हो सकती है।
 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News