सास-ससुर संग मॉल में स्पॉट हुईं राधिका, जंपसूट में दिखाया मॉडर्न अवतार, बच्चों के साथ की शॉपिंग और मस्ती
Sunday, Oct 26, 2025-01:01 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का: अंबानी परिवार की में फैमिली टाइम और स्टाइल का अंदाज सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। 23 अक्टूबर को आकाश और ईशा अंबानी ने अपने जन्मदिन का भव्य सेलिब्रेशन किया, जिसमें पूरे परिवार के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल हुए। इस दौरान फैमिली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें राधिका अंबानी अपने सास-ससुर मुकेश और नीता अंबानी के साथ मॉल में बच्चों के साथ घूमती नजर आ रही हैं।
राधिका का जिम्मेदार और मॉडर्न अवतार
राधिका के साथ इस आउटिंग में आकाश-श्लोका की बेटी वेदा और ईशा-आनंद पीरामल की बेटी आदिया भी मौजूद थीं। राधिका दोनों बच्चों का ध्यान रखती नजर आईं, जिससे उनका यह अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आया। फैंस ने राधिका की सादगी और स्टाइल दोनों की तारीफ की, कहते हुए कि वह हर मौके पर अपने अलग-अलग अवतार से सबका ध्यान खींचती हैं।
फैमिली आउटिंग का स्टाइलिश अंदाज
वीडियो में देखा गया कि अंबानी परिवार जामनगर के रिलायंस मॉल में कैजुअल लुक में सैर कर रहा था। मुकेश अंबानी येलो श्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए, जबकि नीता अंबानी व्हाइट कुर्ते में बेहद सजीव दिखाई दीं। उनके बेटे अनंत अंबानी ब्लैक टी-शर्ट और पैंट में थे, वहीं राधिका शॉर्ट जंपसूट पहनकर बच्चों का ध्यान रखते हुए मॉल में घूम रही थीं।
बर्थडे सेलिब्रेशन में सितारों की मौजूदगी
ईशा और आकाश अंबानी के जन्मदिन के मौके पर जामनगर में बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे। इस लिस्ट में जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, करण जौहर, आर्यन खान, अनन्या पांडे, एटली शामिल थे। सोशल मीडिया पर इन सितारों की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुईं, जिससे फैंस ने अंबानी फैमिली की ग्रैंड पार्टी और उनके आउटिंग लुक की खूब सराहना की।
फैन्स की प्रतिक्रिया
राधिका के मॉडर्न लेकिन जिम्मेदार लुक को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें “स्टाइल आइकन ऑफ अंबानी फैमिली” कह रहे हैं। फैंस का कहना है कि राधिका की सादगी और सहज स्टाइल हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। इस आउटिंग ने साबित कर दिया कि अंबानी फैमिली का फैमिली टाइम भी ग्लैमरस और सोशल मीडिया फ्रेंडली हो सकता है।
