''अंदाज अपना-अपना'' थीम पर राधिका मदान ने होस्ट की पार्टी, ''क्राइम मास्टर गोगो'' के लुक में दिखी ''बर्थडे गर्ल''
Monday, May 06, 2024-12:35 PM (IST)
मुंबई: एक्ट्रेस राधिका मदान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। राधिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी।टीवी पर अपनी पहचान बनाने के बाद राधिका ने बॉलीवुड में कदम रखा और थोड़ा स्ट्रगल करने के बाद वो यहां भी छा गईं।
राधिका ने सिर्फ 27 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीत लिया था। राधिका ने 1 मई को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस खास दिन पर राधिका ने शानदार पार्टी होस्ट की जिसकी तस्वीरें अब इंस्टा पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
राधिका की बर्थडे पार्टी का थीम फिल्म 'अंदाज अपना-अपना 'पर था। सभी इस फिल्म के जुड़े किरदार के लुक में नजर आए। वहीं राधिका खुद शक्ति कपूर के आइकोन रोल क्राइम मास्टर गोगो के लुक में दिखी। राधिका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्नवीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।