बालों में बो क्लिप लगाकर चहकीं आलिया भट्ट, बैकलेस ब्लैक ड्रेस दिखा हसीना का ग्लैमरस लुक
Sunday, Dec 28, 2025-03:45 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड की टैलेंटेड और स्टाइल आइकन मानी जाने वाली आलिया भट्ट एक बार फिर अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने ग्लैमरस लुक से फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं। फैंस आलिया के इन फोटोज को जमकर लाइक कर रहे हैं और उनकी खूबसूरती, स्टाइल और एक्सप्रेशंस की सराहना करते नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों में आलिया ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें वह काफी स्टाइलिश और एलिगेंट लग रही हैं।

इस लुक को खास बनाने के लिए उन्होंने बालों में बो क्लिप्स का इस्तेमाल किया है। कहीं उन्होंने ग्रीन कलर का बो क्लिप लगाया है, तो कहीं रेड कलर का, जो उनके पूरे लुक में एक फ्रेश और प्लेफुल टच दे रहा है।

फोटोज में आलिया अपने हेयरस्टाल को हाइलाइट करते हुए पोज दे रही हैं। लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक उनकी खूबसूरती को और निखार रही है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, “बोज का फेज चल रहा है।”

आलिया भट्ट का यह नया लुक सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है और एक बार फिर उन्होंने अपने स्टाइल और चार्म से साबित कर दिया है कि क्यों वह बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
