करिश्मा शर्मा ने दिया बोल्ड बयान, कहा, मैं ऐसे सीन भी बड़े आराम से करने को तैयार हूं

Sunday, Nov 05, 2017-10:56 PM (IST)

मुंबईः रागिनी एमएमएस रिटर्न्स वेब सीरीज में बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ना सिर्फ अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं बल्कि‍ अब उनके बयान भी सुर्ख‍ियां बंटोर रहे हैं। 'रागिनी एमएमएस 2' के पोस्टर्स के जरिए इंटरनेट पर धमाल मचाने वाली करिश्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें बोल्ड सीन देने में कोई गुरेज नहीं है यहां तक कि टॉपलेस सीन देने में भी वह सहज हैं।

 

रागिनी एमएमएस की लेटेस्ट सीरीज में कई बेड सीन्स देने वाली करिश्मा से जब ये पूछा गया कि इस शो को चुनने को लेकर उनके माता पिता और परिवार का क्या रि‍एक्शन था? तो करिश्मा ने कहा कि उनके पेरेंट्स काफी सपोर्टिव हैं और मैं जो भी करूं वह उस पर विश्वास रखते हैं।

PunjabKesari

करिश्मा का कहना है कि वह अपने स्किन शो को लेकर बेहद कंफर्टेबल हैं इसलिए अगर कहानी की मांग के मुताबिक अगर उन्हें टॉपलेस भी होना पड़े तो वह आराम से ये करने को तैयार हैं।

 

बता दें कि वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स में करिश्मा शर्मा ने सिद्धार्थ गुप्ता के साथ काफी बोल्ड सीनों को अंजाम दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News