राज पंडित का रोमांटिक म्यूज़िक वीडियो ''माहौल'' हुआ लॉन्च, रोहित शेट्टी ने गाने के बताया अद्भुत

Saturday, May 13, 2023-10:35 AM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बीते दिन मुंबई में म्यूजिक वीडियो 'माहौल' को एक बड़े ही भव्य और शानदार अंदाज में‌ लॉन्च किया गया। इस मौके पर इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों शामिल हुईं। जाने-माने‌ फ़िल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी और मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान ने 'माहौल' के लॉन्च पर अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा दिये। आईपी सिंह द्वारा लिखित इस गाने को गाया, कम्पोज और प्रोड्यूस राज पंडित ने किया है। साथ वह इसमे लीड एक्टर के तौर पर भी नजर आ रहे हैं। उनके अपोजिट वेदिका कौल व्यास हैं। 

 

लॉन्च के मौके पर 'माहौल' के म्यूज़िक वीडियो को देखने के बाद  रोहित शेट्टी इस गाने से बेहद प्रभावित नज़र आए।उन्होंने‌ कहा, "इस गाने की धुन और म्यूज़िक वीडियो में दर्शायी गयी सादगी दिल को छू लेने वाली है। राज ने इस गाने के साथ कमाल किया है और मुझे उसपर गर्व है कि उन्होंने‌ इस कदर एक बेहद उम्दा किस्म का गाना दर्शकों के सामने पेश किया है।"

माहौल के बारे में बात करते हुए सलीम मर्चेंट ने कहा, "माहौल एक बेहद मधुर और कर्णप्रिय गाना है। मैंने पहले भी राज के साथ काम किया है और मैं यह कहना चाहता हूं कि राज एक बेहद प्रतिभाशाली है। वो ना सिर्फ एक बढ़िया गायक है, बल्कि वो एक बेहद अच्छे डांसर भी है। मुझे उसपर बहुत नाज और मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि वो जल्द ही नई बुलंदियों को छुएगा।"

एक से बढ़कर एक गानों को गाने‌ के‌ लिए जाने जानेवाले राज पंडित ने‌ कहा, "यह एक ऐसा गाना है जो मेरे दिल के बेहद क़रीब है। इस गाने की सुकून भरी धुन से  लेकर जिस अंदाज़ में इस गाने को शूट किया गया है, उस सबमें में आपको हमारी मेहनत, लगन के साथ-साथ प्यार का अक्स दिखाई देगा।"

म्यूज़िक वीडियो के बारे में बात करते हुए वेदिका कौल व्यास ने कहा, "मुझे माहौल की शूटिंग के दौरान काफ़ी मज़ा आया। मैं राज पंडित का‌ शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे इस म्यूज़िक वीडियो में काम करने का मौका दिया। मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। "  बता दं कि, 'माहौल' के म्यूज़िक वीडियो को सलीम-सुलेमान के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।


Content Editor

kahkasha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News