तलाक के दो साल बाद हो गया राजीव सेन-चारू असोपा में पैचअप!Ex हसबैंड को  प्यार से निहारतीं एक्ट्रेस की तस्वीरों ने मचाई सनसनी

Friday, Sep 05, 2025-01:25 PM (IST)

मुंबई: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा एक  बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। तलाक के करीब दो साल बाद एक बार फिर दोनों की  सुलह की खबरें चर्चा में हैं। 2019 में शादी में बंधने और जून 2023 में अलग होने वाले इस कपल ने हाल ही में बीकानेर में साथ में गणेश चतुर्थी मनाई।

PunjabKesari

 

इसके बाद दोनों ने परिवार संग डिनर किया। इन सबके बीच कपल की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें चारू एक्स पति को प्यार से निहारती दिख रही हैं। कहा जा रहा है कि अपनी बेटी जियाना के लिए दोनों फिर से अपने रिश्ते को मौका दे रहे हैं।

PunjabKesari

सामने आई तस्वीरों में फोटो में दोनों ऑरेंज कलर में ट्वीनिंग करते नजर आ रहे हैं। जहां राजीव सेन ऑरेंज शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं चारू ने ऑरेंज और रेड कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी हुई है। फोटो में राजीव अपनी एक्स वाइफ को अपने काफी क्लोज पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। वहीं चारू बेहद प्यार भरी निगाहों से राजीव सेन को निहारती हुई दिख रही हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

इस एक्स कपल की ये रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। एक ने लिखा-'मेरा विश्वास करो आप दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते हो।' एक और ने लिखा-“राजीव और चारु, आप दोनों को साथ देखकर बहुत खुशी हुई। प्लीज साथ रहिए आपका प्यार दिन-ब-दिन और मजबूत होता जाए और खूबसूरत ज़ियाना सबसे खुश बच्ची बने।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

बता दें कि राजीव सेन ने राजस्थान में चारू असोपा और उनके परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाई थी। उनके साथ दिखाई देने और पारिवारिक पलों को एंजॉय करने से इस अटकल को और बल दिया है कि शायद दोनों अपनी शादी को एक और मौका देने पर विचार कर रहे हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News