विवादों में घिरे 'मार्को' उन्नी मुकुंदन, एक्स-मैनेजर ने लगाए मारपीट के आरोप, पुलिस जांच शुरू

Tuesday, May 27, 2025-12:14 PM (IST)

मुंबई. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर उन्नी मुकुंदन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्म कोई नहीं, बल्कि एक गंभीर विवाद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पूर्व मैनेजर विपिन कुमार ने उनके खिलाफ कोच्चि के इन्फो पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। विपिन ने एक्टर पर शारीरिक हमले और अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता विपिन कुमार ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया कि उन्नी मुकुंदन ने उनके साथ मारपीट की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस घटना के बाद विपिन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उनका इलाज हुआ। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस का रुख किया।

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्नी और विपिन के बीच पहले से ही रिश्तों में खटास थी। हालांकि, अभी तक इस शिकायत पर कोई औपचारिक FIR दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने केवल विपिन का बयान दर्ज कर जांच शुरू की है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कदम उठाए जाएंगे।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं उन्नी
यह पहली बार नहीं है जब उन्नी मुकुंदन विवादों में फंसे हैं। इससे पहले वर्ष 2018 में एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि, उस मामले को केरल हाई कोर्ट ने 2023 में खारिज कर दिया था। उस समय उन्नी ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा था कि यह उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश थी।

करियर और फिल्मों की बात
उन्नी मुकुंदन ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में तमिल फिल्म 'सीडन' से की थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान मलयालम फिल्मों से मिली। उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं और अपनी फिटनेस तथा दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। वहीं, अब उनकी आगामी फिल्म 'मिंदियुम परंजुम' जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News