31 साल पहले आज के दिन सुष्मिता सेन के सिर सजा था मिस यूनिवर्स का ताज, एक्ट्रेस ने शेयर की खास पलों की फोटोज
Wednesday, May 21, 2025-02:15 PM (IST)

मुंबई: सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी पोस्ट शेयर करती हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने उन दिनों को याद किया है। ये वो पल हैं जो उनकी जिंदगी में बेहद खास हैं।
दरअसल, सुष्मिता सेन आज मिस यूनिवर्स बनने की 31वीं एनिवर्सरी मना रही हैं। उन्हें 21 मई को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था। इस पल को सुष्मिता हमेशा याद रखती हैं। ऐसे में सुष्मिता ने उन पलों की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।
एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हुए सुष्मिता ने उस समय की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो क्राउन पहने नजर आ रही हैं। कुछ में उनके नाम की अनाउंसमेंट के बाद के एक्सप्रेशन हैं।
सुष्मिता ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- '21 मई 1994, मनीला. एक ऐतिहासिक जीत जिसने 18 साल की भारतीय लड़की को यूनिवर्स से इंट्रोड्यूस करवाया। संभावनाओं की दुनिया खोलना, आशा की ताकत, इनक्लुजन की पावर, प्रेम की उदारता पर प्रकाश डालना। '
सुष्मिता ने आगे लिखा- 'दुनिया भर की यात्रा करना और कुछ सबसे इंस्पायरिंग लोगों से मिलने का सौभाग्य मिला…निश्चित रूप से जीवन को परिभाषित करने वाला. धन्यवाद भगवान, मां और बाबा. मिस यूनिवर्स में भारत की पहली जीत की 31वीं एनिवर्सरी की शुभकामनाएं!!! अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान पाना, मैं हमेशा गर्व से संजो कर रखूंगी।'
मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। सुष्मिता का बॉलीवुड में शानदार करियर रहा है।सुष्मिता ने लंबे समय के बाद वेब सीरीज आर्या ने पर्दे पर वापसी की थी। इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं।